देश-विदेश की ब्रोकरेज SBI पर बुलिश, बोला- इतना जाएगा भाव, जानें किसने कितना दिया टारगेट

तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों के मन में ये सवाल है कि SBI में पैसा लगाएं या नहीं. जानी मानी ब्रोकरेज हाउस ने इस पर अपनी राय दी है. जिसमें देश और विदेशी की फर्म हैं. ब्रोकरेज ने इसके शेयरों के लिए टारगेट दिया है.

SBI Image Credit: Canva, tv9

SBI Target Price: सोमवार सुबह के कारोबार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. शेयर 804.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 807 रुपये पर खुला और 822.85 रुपये तक पहुंच गया. यह तेजी कंपनी के जून तिमाही (Q1FY26) के दमदार नतीजों के बाद आई है. SBI का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 19,160 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 17,035 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इन सब के बीच कई सारे ब्रोकरेज हाउस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, साथ ही इसका टारगेट प्राइस दिया है.

सोर्स-TradingView

HSBC की राय

UBS की राय

CLSA की राय

Jefferies की राय

इसे भी पढ़ें- कमाई का पावरहाउस! इन 5 कंपनियों का मुनाफा 800% तक पहुंचा, निवेशक इनके शेयरों पर रखें नजर!

Morgan Stanley (MS) की राय

एसेट क्वालिटी और NPA

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.