बदल गया इस मल्टीबैगर का नाम, 5 साल में 3300% रिटर्न, नए अवतार में भाव 40 रुपये से कम
बीते एक साल में इसने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर 725 फीसदी चढ़ा है. वही, 5 साल में 3300 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब इस मल्टीबैगर का नाम बदल गया है.ड कंपनी की बोर्ड मीटिंग गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे होगी. इसमें जून 2025 तिमाही (Q1FY26) के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी.
Spice Lounge Food Works Share Price: 11 अगस्त 2025 से Shalimar Agencies Limited का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर Spice Lounge Food Works Limited हो गया है. यह बदलाव सेबी के LODR रेगुलेशन 2015 के तहत किया गया है. इसके साथ ही कंपनी का Scrip ID और BOLT Plus सिस्टम पर संक्षिप्त नाम भी बदलकर SPICELOUNG हो गया है. यह जानकारी 5 अगस्त 2025 को नोटिस के जरिए दी गई थी. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 3300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस शेयर का भाव 50 रुपये से कम है.
आगामी बोर्ड मीटिंग
कंपनी की बोर्ड मीटिंग गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे होगी. इसमें जून 2025 तिमाही (Q1FY26) के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी. साथ ही अन्य जरूरी मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा.
कंपनी का कारोबार
Spice Lounge Food Works Ltd रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी से जुड़ा बिजनेस करती है. कंपनी का फोकस ग्राहकों को बेहतरीन डाइनिंग अनुभव देने पर है. इसका मेन्यू पारंपरिक स्वाद और आधुनिक पाक कला का मिश्रण है. कंपनी सर्विस और खाने की गुणवत्ता पर खास ध्यान देती है और आने वाले समय में चुनिंदा लोकेशंस पर अपने रेस्टोरेंट्स का नेटवर्क बढ़ाने की योजना रखती है.
शेयर और वित्तीय स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 2,646 करोड़ रुपये है. शेयर ने अपने 52-वीक लो 4.60 रुपये से अब तक 725 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में कंपनी ने 105 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें- कमाई का पावरहाउस! इन 5 कंपनियों का मुनाफा 800% तक पहुंचा, निवेशक इनके शेयरों पर रखें नजर!
Spice Lounge Food Works के शेयरों का हाल
- 11 अगस्त को कंपनी के शेयरों का भाव 37.95 रुपये था.
- बीते एक हफ्ते में शेयर ने करीब 6 फीसदी की गिरावट दिखाई है.
- पिछले एक महीने में 12 फीसदी की तेजी दिखाई है.
- एक साल में शेयर ने 725 फीसदी की रैली की है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ₹242 करोड़ का ऑर्डर, 9 महीने से जूझ रहा स्टॉक! गिरता शेयर पलटेगा बाजी ?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.