इन 5 कंपनियों पर SEBI की नजर, ST-ASM स्टेज 1 में डाला; एक में तो विजय केडिया ने किया है निवेश
SEBI ने निवेशकों की सुरक्षा के लिए पांच कंपनियों को ST-ASM स्टेज 1 सूची में शामिल किया है. इनमें Eimco Elecon, Essar Shipping, California Software, Palred Technologies और Aik Pipes & Polymers जैसी कंपनियां शामिल हैं. इस कार्रवाई का उद्देश्य इन शेयरों में हो रही सट्टेबाजी पर रोक लगाना और बाजार में स्थिरता लाना है. खास बात यह है कि विजय केडिया ने हाल ही में एक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है.
SEBI: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए SEBI और स्टॉक एक्सचेंजों ने एक विशेष निगरानी ढांचा बनाया है. इसे शॉर्ट-टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर (ST-ASM) कहा जाता है. जिन शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव, अचानक तेजी या अत्यधिक सट्टेबाजी देखी जाती है, उन्हें इस सूची में डाल दिया जाता है. इस सूची में शामिल होने के बाद इन शेयरों में ट्रेडिंग के नियम सख्त कर दिए जाते हैं. हाल ही में, पांच कंपनियों के शेयरों को इस सूची के ‘स्टेज 1’ में शामिल किया गया है, जिसका मतलब है कि इन पर निवेशकों को अब विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. तो चलिए आपको बताते हैं उन कंपनियों के बारे में जिन्हें ST-ASM स्टेज 1 में शामिल किया गया है.
ST-ASM स्टेज 1 का क्या मतलब है
जब कोई शेयर ST-ASM के स्टेज 1 में शामिल होता है, तो एक्सचेंज निवेशकों के लिए कई पाबंदियां लगा देते हैं. सबसे पहले, इन शेयरों को खरीदने के लिए मार्जिन की रकम बढ़ा दी जाती है, जो आमतौर पर 50 फीसदी से 100 फीसदी के बीच हो सकती है. दूसरा, इन शेयरों में इंट्राडे लीवरेज ट्रेडिंग पर पूरी तरह से रोक लग जाती है.
निवेशकों को केवल ‘कैश एंड कैरी’ (CNC) मोड में ही ट्रेड करने की अनुमति होती है, यानी उन्हें शेयर खरीदने के लिए पूरी रकम अदा करनी होती है. एक बार शेयर इस सूची में आने के बाद, एक्सचेंज हर सप्ताह इसकी समीक्षा करते हैं. अगर 5 से 15 ट्रेडिंग दिनों तक शेयर में स्थिरता दिखती है और जोखिम के लक्षण कम हो जाते हैं, तो उसे सूची से हटा दिया जाता है.
किन 5 शेयरों पर है सख्त नजर?
Eimco Elecon (India) Limited: 9 अक्टूबर को इस शेयर को ST-ASM सूची में शामिल किया गया. दिलचस्प बात यह है कि अक्टूबर 2025 में ही मशहूर निवेशक विजय केडिया ने इस कंपनी में 57,441 शेयर खरीदकर 1 फीसदी की नई हिस्सेदारी हासिल की है, जिसकी कीमत लगभग 11.38 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 4.54 फीसदी गिरकर 1938.80 रुपये पर पहुंच गया.
Essar Shipping Limited: इस कंपनी को भी 9 अक्टूबर को ST-ASM सूची में डाला गया. एस्सार शिपिंग की स्थापना 1945 में हुई थी. इसका शेयर भी शुक्रवार को 2.31 फीसदी गिरकर 30.06 रुपये पर पहुंच गया.
California Software Company Limited: इसे भी 9 अक्टूबर को ही ST-ASM सूची में रखा गया है. शुक्रवार को इसका शेयर 2.53 फीसदी बढ़कर 17.86 रुपये पर पहुंच गया.
Palred Technologies Limited: इस कंपनी की स्थापना 1999 में हुई थी. 9 अक्टूबर को इसे भी ST-ASM सूची में शामिल किया गया. शुक्रवार को इसमें तेजी देखने को मिली और यह 1.54 फीसदी बढ़कर 67.94 रुपये पर पहुंच गया.
Aik Pipes & Polymers Limited: इसे 9 अक्टूबर को ST-ASM सूची में डाला गया है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 12.94 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 55 रुपये पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: चीन पर फिर बमके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ में बढ़ोतरी की दी धमकी; इस फैसले से हुए नाराज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.