Market Outlook 13 Oct: कैसा होगा बाजार का मूड, कौन से फैक्टर होंगे हावी, F&O में क्या हो रणनीति?
बाजार में फिलहाल तेजी के मूड में है. निफ्टी के 25,000 से ऊपर टिके रहने से पॉजिटिव सेंटिमेंट दिख रहा है. FII की मजबूत खरीद, लो वोलैटिलिटी और बुलिश PCR ने ट्रेडर्स का भरोसा बढ़ाया है. बहरहाल, सोमवार को 5 ऐसे फैक्टर हैं, जो बाजार का मूड तय कर सकते हैं. जानते हैं इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते F&O में क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं.

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सोमवार को पॉजिटिव नोट पर शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि, फिलहाल ग्लोबल सेंटिमेंट मजबूत हैं. FII-DII की खरीद जारी है. इसके अलावा महीने के आखिर में US FED रेट कट से भी दुनियाभर के शेयर बाजारों में उम्मीद बढ़ी हुई. वहीं, भारत के संदर्भ में देखें, तो ट्रेड डील को लेकर लंबे समय के बाद शीर्ष स्तर पर पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बात हुई है.
कोई बड़ा नेगेटिव ट्रिगर नहीं
वहीं, सेक्टोरल सेंटिमेंट के लिहाज से देखें, तो फार्मा सेक्टर को लेकर ट्रंप की तरफ से पहले सही नरमी के संकेत आ चुके हैं. जबकि, GST कटौती की वजह से ऑटो सेक्टर को सेल्स के मोर्चे पर बंपर नंबर देखने को मिले हैं. इसके अलावा महंगाई के कंट्रोल में बने रहने और ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद से FMCG सेक्टर भी मजबूत स्थिति में है. चीन में प्रोडक्शन घटने और यूरोप में टैरिफ बढ़ने की योजना से मेटल सेक्टर, खासतौर पर स्टील स्टॉक्स में मजबूतरी देखने को मिल रही है. वहीं, क्रूड के दाम भी स्टेबल हैं, जिससे ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी स्थिरता बनी हुई है. इस तरह ऐसे में नियर टर्म में बाजार के सामने कोई बड़ा नेगेटिव ट्रिगर नहीं है.
घरेलू मोर्चे पर रफ्तार कायम
शुक्रवार को Nifty 50 में 0.41% की बढ़त दर्ज की गई और यह 25,000 के ऊपर टिक गया. वहीं Sensex 0.40% चढ़कर बंद हुआ. बैंकिंग, ऑटो और IT शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिखी. FII ने 1308 करोड़ और DII ने 864 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल ट्रेंड पॉजिटिव-टू-रेंजबाउंड है. यानी बाजार सीमित दायरे में ऊपर की तरफ बढ़ सकता है. अब फोकस कॉरपोरेट्स के Q2 रिजल्ट्स और सेक्टर-स्पेसिफिक मूवमेंट पर रहेगा.

ग्लोबल ट्रेंड्स देंगे सपोर्ट
वैश्विक बाजारों से संकेत मिलेजुले हैं, लेकिन ओवरऑल सेंटिमेंट स्टेबल और पॉजिटिव है. FTSE 100 और DAX में मामूली गिरावट दिखी, जबकि अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में स्थिरता है, जिससे सोमवार को भारतीय बाजारों को सपोर्ट मिल सकता है. वहीं, क्रूड कीमतें फिलहाल स्थिर हैं और डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी है, जो उभरते बाजारों के लिए राहत की बात है.
सोमवार के लिए 5 बड़े ट्रिगर
- ग्लोबल मार्केट्स का रुख
- क्रूड ऑयल की कीमतें
- FII-DII की नेट पोजिशन
- Q2 अर्निंग्स का असर
- Nifty का 25,000 के ऊपर टिकाव
ब्रेकआउट जोन के ऊपर क्लोजिंग
SAMCO Securities के डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धूपेश धमेजा बताते हैं कि निफ्टी ने पिछले दो वीक से लगातार हायर हाई बनाए हैं, जो मजबूत बुलिश मोमेंटम का संकेत है. 25,285 के आसपास क्लोजिंग के बाद इंडेक्स अपने ब्रेकआउट जाेन के ऊपर टिक चुका है. टेक्निकली निफ्टी अपने 10-DEMA और 20-DEMA से ऊपर बना हुआ है, जिससे 25,100–25,150 का जोन स्ट्रॉग डिमांड पॉकेट बन गया है.
कहां बना F&O का अखाड़ा?
डेरिवेटिव फ्रंट पर, 25,200 स्ट्राइक पर भारी Put OI (1.50 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट) देखने को मिला है, जो मजबूत सपोर्ट का संकेत है, जबकि 25,500 स्ट्राइक पर 1.21 करोड़ Call OI रेजिस्टेंस बना हुआ है. वहीं, Put-Call Ratio बढ़कर 1.40 तक पहुंच गया है, जो मार्केट में बुलिश सेंटिमेंट को मजबूत करती है. इसके अलावा India VIX भी 0.17% घटकर लो लेवल्स पर बना है हुआ है. इसका मतलब है कि वोलैटिलिटी फिलहाल पूरी तरह कंट्रोल में है, और निवेशकों में किसी तरह का कोई डर नहीं हैं.
क्या हो रणनीति?
धमेजा का सुझाव है कि ट्रेडर्स “Buy-on-dips” स्ट्रैटेजी पर टिके रहें. 25,150 के ऊपर लॉन्ग पोजिशन बढ़ा सकते हैं. वहीं, अगर निफ्टी 25,300–25,330 के ऊपर निकलता है, तो शॉर्ट-कवरिंग रैली से इंडेक्स 25,500 तक जा सकता है.
टूट सकता है 52वीक हाई रिकॉर्ड
Angel One के टेक्निकल और डेरिवेटिव के सीनियर एनालिस्ट ओशा कृष्णन कहते हैं, निफ्टी में जबरदस्त रैली देखने को मिली है, जिससे इंडेक्स को 25300 के पार पहुंचा गया. यह रैली 20-DEMA के ऊपर स्टेबिलिटी और फिबोनाजी रिट्रेसमेंट लेवल्स के पार निकलने के बाद बनी है, जो टेक्निकली बाजार की मजबूती दिखाती है.
अब कहां जाएगा बाजार
ओशो कृष्णन के मुताबिक 25150–25100 का दायरा अब भी मजबूत सपोर्ट जोन बन गया है, जबकि 25400–25450 की रेंज अहम रेजिस्टेंस का काम कर रही है. यदि निफ्टी 25450 के ऊपर क्लोज होता है, तो अगले टारगेट के रूप में 25670 (52 वीक हाई) टूटने की संभावना नजर आती है. कृष्णन का कहना है कि फेस्टिव सीजन और अर्निंग्स की शुरुआत से बाजार में स्टॉक-स्पेसिफिक मौके बढ़ेंगे.
हायर टॉप हायर बॉटम
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी में शुक्रवार को भी फॉलो थ्रू बायिंग देखने को मिली है. इससे डेली चार्ट पर बनी लॉन्ग बुल कैंडल दिखाती है कि मार्केट अब हायर टॉप, हायर बॉटम पैटर्न पर कायम है. वहीं, वीकली चार्ट पर भी निफ्टी ने सितंबर के अंतिम हफ्ते की बियरिश कैंडल को लगभग खा लिया है, जो मीडियम टर्म में पॉजिटिव ट्रेंड की पुष्टि है.

क्या होगा अगला टारगेट?
शेट्टी के मुताबिक निफ्टी का अगला टारगेट 25,400–25,450 का जोन है, जो 18 सितंबर के स्विंग हाई के बराबर है. वहीं सपोर्ट 25,150 पर बना हुआ है. वे मानते हैं कि जब तक यह स्तर बना रहता है, बाजार में अपट्रेंड जारी रहेगा.

F&O ट्रेडर्स के लिए सोमवार की रणनीति
- Buy on Dips: 25,150 के ऊपर टिकाव मिलने पर लॉन्ग जोड़ें
- Avoid Fresh Shorts: जब तक 25,000 के नीचे क्लोज न मिले
- Target Zone: 25,400–25,500
- Bank Nifty Focus: 56000–57000 दायरे में ट्रेडिंग
- Volatility Play: India VIX लो रहने से Credit Spreads या Bull Call Spread रणनीतियां काम कर सकती हैं.
बुल्स का दबदबा बरकरार
टेक्निकल और डेरिवेटिव दोनों ही फ्रंट पर ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव है. 25,000 के ऊपर सस्टेनेंस और 25,300–25,450 ब्रेकआउट जोन के पार निकलना अगले हफ्ते की तेजी की दिशा तय करेगा. फिलहाल F&O ट्रेडर्स के लिए रणनीति “Buy the Dip and Ride the Trend” सबसे कारगर मानी जा रही है. कुल मिलाकर संकेत यही हैं कि सोमवार को बाजार की शुरुआत माइल्डली पॉजिटिव रहेगी. बड़ी कंपनियों और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी का सिलसिला जारी रह सकता है, जबकि मिडकैप-स्मॉलकैप में सिलेक्टिव ट्रेडिंग देखने को मिलेगी. स्थिर सेंटिमेंट और कम वोलैटिलिटी से बाजार में सस्टेनेबल अप-मूव बन सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Eternal से लेकर Jindal तक इन 7 स्टॉक्स का रहा मार्केट में जलवा, बना दिया नया ऑल-टाइम हाई; 12% तक उछला शेयर

इन 5 कंपनियों पर SEBI की नजर, ST-ASM स्टेज 1 में डाला; एक में तो विजय केडिया ने किया है निवेश

Yes Bank के शेयरों ने किया सरप्राइज, 7 फीसदी से ज्यादा उछला; जानें क्या है ट्रिगर
