SME शेयर में हेराफेरी पर सेबी का एक्शन, 26 ट्रेडर्स को किया बैन, ठोका ₹1.85 करोड़ का जुर्माना
Securities and Exchange Board of India ने DU Digital Global के शेयर में कथित हेराफेरी के आरोप में 26 लोगों को 1 साल से 30 महीने तक शेयर बाजार से बैन कर दिया. सेबी ने अवैध कमाई लौटाने का आदेश देते हुए ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगाया. बाजार नियामक के मुताबिक इस तरह की मिलीभगत निवेशकों के हितों के खिलाफ है.
Sebi impose penalty: भारतीय शेयर बाजार नियामक सेबी ने एक स्मॉल कैप शेयरों में दामों की हेराफेरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. सेबी ने 26 लोगों को शेयर बाजार में ट्रेडिंग से बैन कर दिया है. सेबी के मुताबिक DU Digital Global के शेयरों की कीमतों में हेराफेरी करके इसे बढ़ाया गया था. इतना ही नहीं सेबी ने इन पर कुल ₹1.85 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है.
सेबी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मामले में शामिल लोगों पर करीब ₹98.78 लाख की अवैध कमाई वापस करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कुल ₹1.85 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है. ये ट्रेडिंग बैन एक साल से लेकर 30 महीने तक का है. सेबी ने पाया कि कुछ ट्रेडर्स ने भ्रामक और ट्रेडिंग रणनीतियों का गलत इस्तेमाल किया है. इनमें सिंक्रोनाइज्ड ट्रेड और सर्कुलर ट्रेडिंग शामिल थी, जिनका मकसद सिर्फ शेयर की कीमत और वॉल्यूम को फर्जी तरीके से बढ़ाना था.
कैसे खुला मामला?
यह जांच उस समय शुरू हुई जब DU Digital Global के शेयर की कीमत में असामान्य उछाल देखा गया. अगस्त 2021 में यह शेयर सिर्फ ₹12 का था, जो नवंबर 2022 तक बढ़कर ₹296.05 तक पहुंच गया. यानी महज एक साल में शेयर ने करीब 2,467 प्रतिशत की छलांग लगाई. सेबी को इसमें हेराफेरी की आशंका हुई, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई थी. सेबी कहा कहना है कि जब अंदर के लोगों के इस तरह की मिलीभगत से शेयरों के दाम बढ़ाए जाते हैं, तो सबसे ज्यादा नुकसान आम निवेशकों को होता है. इस पर रोक लगाने के मकसद से ये कार्रवाई की गई है. रेगुलेटर ने यह भी कहा कि इन लोगों में से कुछ को पहले भी ऐसे ही मामलों में दंडित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: ₹2600 करोड़ का ऑर्डर बुक, अब इस डिफेंस कंपनी को मिला इजरायल से बड़ा ठेका, शेयर पर रखें नजर
कब लिस्ट हुई थी कंपनी?
DU Digital, जिसे पहले DU Digital Technologies के नाम से जाना जाता था, अगस्त 2021 में NSE के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुई थी. सेबी ने साफ किया कि कंपनी की ओर से कोई भी ऐसा सकारात्मक कॉरपोरेट ऐलान नहीं था, जो शेयर की कीमत में आई इस जबरदस्त तेजी को सही ठहरा सके. अभी शेयर की वर्तमान कीमत 30.15 रुपये है.