18 जून को SEBI की बड़ी बैठक, निवेशकों से लेकर कंपनियों तक; आ सकते हैं कई अहम फैसले

SEBI की 18 जून को होने वाली बोर्ड बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर विचार हो सकता है, जिसमें स्टार्टअप फाउंडर्स के लिए ESOP नियमों में राहत, सरकारी कंपनियों के लिए आसान डीलिस्टिंग गाइडलाइंस, REITs और InvITs को इक्विटी दर्जा देने जैसे मुद्दे शामिल हैं.

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया Image Credit: GettyImages

SEBI Board Meeting: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की बोर्ड बैठक बुधवार, 18 जून 2025 को होने जा रही है. इसमें कई अहम प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा. इस बैठक में स्टार्टअप फाउंडर्स, सरकारी कंपनियों, म्यूचुअल फंड निवेशकों, विदेशी निवेशकों और अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIFs) से जुड़े नियमों में बदलाव की संभावनाएं हैं. कुछ प्रस्तावों से छोटे निवेशकों को भी अप्रत्यक्ष रूप से फायदा मिल सकता है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आगामी सेबी बोर्ड में किन बातों पर चर्चा हो सकती है.

REITs और InvITs को इक्विटी का दर्जा

लंबे समय से मांग की जा रही इस बदलाव पर सेबी फैसला ले सकता है कि रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REITs) और इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvITs) को इक्विटी निवेश की कैटेगरी में माना जाए. अभी तक ये म्यूचुअल फंड निवेश के लिए सीमित दायरे में आते थे. अब प्रस्ताव है कि-

सरकारी कंपनियों (PSUs) के लिए अलग डिलिस्टिंग नियम

कई सरकारी कंपनियों के शेयर बाजार में बहुत कम हिस्सेदारी है और उन्हें डीलिस्ट करने में सरकार को दिक्कत आती है. SEBI ने इन कंपनियों के लिए एक अलग वॉलंटरी डिलिस्टिंग फ्रेमवर्क का प्रस्ताव तैयार किया है, जिससे-

स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOP में राहत

अब तक, स्टार्टअप के फाउंडर्स को IPO से पहले ESOP (कर्मचारी शेयर विकल्प योजना) लेने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि वे प्रमोटर माने जाते थे. SEBI नए प्रस्ताव में कह रहा है-

Qualified Institutional Placement (QIP) को आसान बनाया जाएगा

कंपनियां जब क्यूआईपी के जरिए रकम जुटाती हैं तो उन्हें बहुत लंबा डॉक्यूमेंटेशन करना पड़ता है. SEBI ने प्रस्ताव रखा है कि-

AIFs में को-इनवेस्टमेंट की छूट

Alternative Investment Funds (AIFs) को को-इनवेस्टमेंट के जरिए अपने निवेशकों को अतिरिक्त अवसर देने की अनुमति दी जा सकती है. इसमें-

FPI के लिए आसान नियम (सिर्फ सरकारी बॉन्ड में निवेश करने वालों के लिए)

जिन फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) का निवेश केवल सरकारी बॉन्ड्स में है, उनके लिए-

SEBI में नई नियुक्तियां– IT और लीगल डिपार्टमेंट

SEBI बोर्ड में नई कार्यकारी निदेशकों (EDs) की नियुक्ति का प्रस्ताव भी है. खासतौर पर-

क्लियरिंग कॉर्पोरेशन का डिमर्जर प्रस्ताव टला

SEBI का एक बड़ा प्रस्ताव, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन को स्टॉक एक्सचेंज से अलग करना, इस बैठक में नहीं लाया जाएगा. इसकी वजह-

NSEL ब्रोकर्स और VCF नियम उल्लंघन पर सेटलमेंट स्कीम

SEBI NSEL मामले में शामिल ब्रोकर्स के लिए सेटलमेंट स्कीम लाने की तैयारी में है. इस मामले में 300 से ज्यादा नोटिस भेजे जा चुके हैं. साथ ही Venture Capital Funds (VCFs) से जुड़े पुराने नियमों के उल्लंघन के मामलों पर भी सेटलमेंट स्कीम लाने पर चर्चा हो सकती है.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर