जेन स्ट्रीट से हटी पाबंदी, BSE, Angel One, Nuvama Wealth के शेयर उछले; जानें क्या है कनेक्शन

सेबी द्वारा जेन स्ट्रीट पर लगी पाबंदी हटाने के बाद शेयर बाजार में तेजी लौटी है. एंजेल वन, नुवामा वेल्थ और बीएसई लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखी गई. एंजेल वन के शेयर 3% चढ़े, नुवामा में 1.33% और बीएसई में 1.25% की बढ़त आई.

सेबी द्वारा जेन स्ट्रीट पर लगी पाबंदी हटाने के बाद शेयर बाजार में तेजी लौटी है. Image Credit: Money9live/Canva

Jane Street: SEBI ने जेन स्ट्रीट पर लगी ट्रेडिंग पाबंदी को शर्तों के साथ हटा दिया है. इस खबर के बाद शेयर बाजार में 22 जुलाई को एक बार फिर तेजी का माहौल देखने को मिला. ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया. खासकर निफ्टी कैपिटल इंडेक्स इंट्राडे में 4,706.50 रुपये के हाई पर जाने के बाद गिरकर के वर्तमान में 4,658.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जेन स्ट्रीट पर सेबी ने हेराफेरी करके लगभग चार हजार करोड़ रुपये के अवैध कमाई का आरोप लगाया था और एक्शन लेते हुए ट्रेडिंग पर बैन लगा दिया था.

SEBI की नजर अब भी बनी रहेगी

SEBI ने 21 जुलाई को एक बयान में स्पष्ट किया कि जेन स्ट्रीट की यूनिट्स को भविष्य में किसी भी तरह की धोखाधड़ी, बाजार में हेराफेरी या अनफेयर प्रैक्टिस से दूर रहना होगा. साथ ही, सभी स्टॉक एक्सचेंजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जेन स्ट्रीट की ट्रेडिंग गतिविधियों पर नजर बनाए रखें जब तक जांच पूरी न हो जाए. SEBI का यह कदम बाजार की ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बाजार में तेजी, सेंसेक्स 82000 पार, मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में तेजी, Eternal 14% चढ़ा

BSE के शेयरों में रिकवरी

BSE लिमिटेड के शेयरों में भी बढ़त देखी गई और यह 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 2,553 रुपये पर पहुंच गया. बीते एक महीने में इस शेयर में लगभग 8 फीसदी की गिरावट आई थी, जब SEBI ने जेन स्ट्रीट पर प्रतिबंध लगाया था. हालांकि, बीते छह महीनों में इस स्टॉक में कुल मिलाकर 33 फीसदी की तेजी देखी गई है.

Angel One Ltd के शेयरों में 3 फीसदी की बढ़त

ब्रोकिंग फर्म Angel One Ltd के शेयरों में 2.97 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह शेयर 2,786 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 25,231 करोड़ रुपये है. बीते एक साल में इस शेयर ने 3,503 रुपये का उच्चतम और 1,941 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ है. Angel One Ltd, जेन स्ट्रीट की भारत में घरेलू ट्रेडिंग पार्टनर भी मानी जाती है.

Nuvama Wealth Management Ltd में भी तेजी

Nuvama Wealth Management Ltd के शेयरों में भी 1.47 फीसदी की तेजी देखी गई और इसका शेयर भाव 7,740 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का कुल मार्केट कैप 27,832 करोड़ रुपये है. यह स्टॉक 52 हफ्तों में 8,510 रुपये के उच्चतम और 4,568 रुपये के न्यूनतम स्तर को छू चुका है.


डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.