बाजार में तेजी, सेंसेक्स 82000 पार, मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में तेजी, Eternal 14% चढ़ा

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ खुला. इस दौरान मीडिया, रियल्टी और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा शुरुआती कारोबार में ईटरनल में के शेयरों में 14 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 14 फीसदी चढ़कर 309 रुपये के भाव पर चले गए.

स्टॉक मार्केट Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: 22 जुलाई को बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 121 अंकों की तेजी के साथ 82,313 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 36 अंक चढ़कर 25,130 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली थी.

ईटरनल में 14% चढ़ा

आज शुरुआती कारोबार में ईटरनल में के शेयरों में 14 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 14 फीसदी चढ़कर 309 रुपये के भाव पर चले गए. कल भी इसमें 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. ये तेजी तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली.

सोर्स-TradingView

ब्रॉडर मार्केट का हाल

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. यानी मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिल रही थी.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामओपनिंग भाव (₹)ऊपरी स्तर (₹)निचला स्तर (₹)पिछला बंद भाव (₹)अंतिम कारोबार भाव (₹)% बदलाव
ईटरनल (ETERNAL)293.00298.85289.65271.70298.859.99%
ट्रेंट (TRENT)5,409.505,454.005,386.005,376.005,418.500.79%
हिंडाल्को (HINDALCO)683.20687.50683.20682.70686.900.62%
आईसीआईसीआई बैंक (ICICIBANK)1,474.101,477.001,470.601,465.801,473.700.54%
टाटा स्टील (TATASTEEL)163.30164.41163.30163.02163.750.45%
सोर्स-NSE, समय-9:31 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामओपनिंग भाव (₹)ऊपरी स्तर (₹)निचला स्तर (₹)पिछला बंद भाव (₹)अंतिम कारोबार भाव (₹)% बदलाव
आयशर मोटर्स (EICHERMOT)5,470.005,539.005,470.005,558.005,507.00-0.92%
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)658.00659.90650.00655.65650.15-0.84%
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)688.00688.85681.60687.45681.85-0.81%
बजाज फिनसर्व (BAJAJFINSV)2,047.902,049.002,017.102,053.902,037.40-0.80%
सोर्स-NSE, समय-9:31 AM

एशियाई बाजार का अपडेट (सुबह के 9 बजे तक)

कैसा रहा था सोमवार का बाजार?

21 जुलाई को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. इस दिन सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 82,200 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 122 अंक उछलकर 25,091 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही. ICICI बैंक, HDFC बैंक और M&M के शेयरों में भी 2.70 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली थी. इसके अलावा रिलायंस में 3.23 फीसदी की गिरावट आई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.