इन 8 कंपनियों के शेयर होल्डर्स को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा, 1000 फीसदी तक मिलेगा फायदा
22 जुलाई से कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग शुरू करेंगे. इसका मतलब है कि आज या इसके बाद इन कंपनियों के शेयर खरीदने वाले निवेशकों को डिविडेंड नहीं मिलेगा. एक्स-डिविडेंड तारीख वह दिन होता है जब शेयर डिविडेंड के अधिकार के बिना ट्रेड होता है. अगर आप इस तारीख को या इसके बाद शेयर खरीदते हैं, तो आपको कंपनी का घोषित डिविडेंड नहीं मिलेगा.
Ex-Dividend: 22 जुलाई से कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग शुरू करेंगे. इसका मतलब है कि आज या इसके बाद इन कंपनियों के शेयर खरीदने वाले निवेशकों को डिविडेंड नहीं मिलेगा. डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को सोमवार, 21 जुलाई 2025 तक इन शेयरों को खरीदना था. इन कंपनियों में हैप्पी फोर्जिंग्स, सियाराम सिल्क मिल्स और अन्य शामिल हैं.
एक्स-डिविडेंड क्या है?
एक्स-डिविडेंड तारीख वह दिन होता है जब शेयर डिविडेंड के अधिकार के बिना ट्रेड होता है. अगर आप इस तारीख को या इसके बाद शेयर खरीदते हैं, तो आपको कंपनी का घोषित डिविडेंड नहीं मिलेगा. डिविडेंड पाने के लिए आपको उस तारीख से पहले शेयर खरीदना होता है. आसान शब्दों में, डिविडेंड कंपनी का मुनाफा है जो वह अपने शेयरधारकों के साथ बांटती है.
22 जुलाई को एक्स-डिविडेंड होने वाली कंपनियां
यहां उन 8 कंपनियों की लिस्ट है जो आज से एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी.
- हैप्पी फोर्जिंग्स
इस कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है, जो कि 150 फीसदी है. डिविडेंड पाने के लिए सोमवार तक शेयर खरीदना जरूरी था. - हिंद रेक्टिफायर्स
इस कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. आज से शेयर बिना डिविडेंड के ट्रेड होंगे. - मेनन पिस्टन्स
इस कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. अब यह शेयर भी एक्स-डिविडेंड है. - SIL इनवेस्टमेंट्स
कंपनी ने 2.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. डिविडेंड के लिए सोमवार तक शेयर खरीदना था. - सियाराम सिल्क मिल्स
इस कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है. आज से शेयर बिना डिविडेंड के उपलब्ध होंगे. - स्ट्राइड्स फार्मा साइंस
इस कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. अब यह शेयर भी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा. - वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स
इस कंपनी ने सबसे ज्यादा 100 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. डिविडेंड के लिए सोमवार तक शेयर खरीदना जरूरी था. - वायर्स एंड फैब्रिक्स (एस.ए.)
इस कंपनी ने 0.1 रुपये प्रति शेयर का छोटा डिविडेंड घोषित किया है. यह शेयर भी आज से एक्स-डिविडेंड है.
कंपनी का नाम | अंतिम डिविडेंड (%) | कुल डिविडेंड (रुपये/शेयर) |
---|---|---|
हैप्पी फोर्जिंग्स | 150% | 3 रुपये |
हिंद रेक्टिफायर्स | 100% | 2 रुपये |
मेनन पिस्टन्स | 100% | 1 रुपये |
एसआईएल इनवेस्टमेंट्स | 25% | 2.5 रुपये |
सियाराम सिल्क मिल्स | 250% | 5 रुपये |
स्ट्राइड्स फार्मा साइंस | 40% | 4 रुपये |
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स | 1000% | 100 रुपये |
वायर्स एंड फैब्रिक्स | 1% | 0.1 रुपये |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.