2100% रिटर्न देने वाले रेलवे शेयर पर आया बड़ा अपडेट, ₹24,526 करोड़ की ऑर्डर बुक से बदलेगा खेल!

एक बार फिर रेलवे से जुड़ी यह कंपनी निवेशकों के रडार पर है. कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 45 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं. 5 साल में 2,130 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

Titagarh Rail Systems को मिला ऑर्डर. Image Credit: Canva, tv9

Titagarh Rail Systems Limited के शेयर एक बार फिर फोकस में हैं. रेलवे वैगन बनाने वाली इस कंपनी को भारतीय रेलवे मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 780 BVCM-C मालगाड़ी वैगनों के बनाने और सप्लाई के लिए है, जिसकी कुल कीमत 312.69 करोड़ रुपये है. यह डिलीवरी 9 महीनों के अंदर पूरी करनी होगी. इसी के चलते 21 जुलाई के कारोबारी सत्र इसमें हलचल देखने को मिली थी. अब यह देखना होगा कि इस ऑर्डर से शेयर में तेजी लौटती है यी नहीं?

सोर्स-NSE

कंपनी का प्लान

TRSL केवल ऑर्डर पर ही नहीं, बल्कि भविष्य की तैयारियों में भी एक्टिव है. कंपनी लगभग 200 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. साथ ही, कंपनी ने पश्चिम बंगाल सरकार से 126.63 करोड़ रुपये में 40.009 एकड़ जमीन खरीदी है, जो उत्तरपारा की मौजूदा फैक्ट्री के पास है. इस जमीन पर नया उत्पादन यूनिट, टेस्ट ट्रैक और अत्याधुनिक कोच तैयार करने की सुविधा डेवलप की जाएगी, जिसमें मेट्रो कोच, वंदे भारत ट्रेन, और रक्षा मंत्रालय के लिए विशेष रोलिंग स्टॉक शामिल होंगे.

कंपनी की ऑर्डर बुक

इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा-RIL खरीदो; इस वजह से आएगी रैली!

शेयर बाजार में प्रदर्शन

सोर्स-TradingView

कंपनी के बारे में

टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड की शुरुआत साल 1997 में हुई थी. यह कंपनी मुख्य रूप से मालगाड़ी के डिब्बे, यात्री कोच, मेट्रो ट्रेन, ट्रेन के इलेक्ट्रिकल सिस्टम, स्टील कास्टिंग, स्पेशल मशीनें और ब्रिज आदि बनाने और बेचने का काम करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.