दनादन रैली करने वाले इस शेयर में बड़ी बिकवाली, शेयर भाव ₹20 के कम, विदेशी निवेशकों ने भी लगाया पैसा!

पिछले कई दिनों से पीसी ज्वैलर के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि हालिया गिरावट के बावजूद, PC Jeweller के शेयरों ने पिछले दो सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. PC Jeweller लिमिटेड ने मार्च 2026 तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है.

PC Jeweller Image Credit: Canva, tv9

PC Jeweller Share Price: कभी रॉकेट की रफ्तार से भागने वाला PC Jeweller अब सुर्खियों में है. सोमवार को कंपनी का शेयर 7 फीसदी गिरकर 15.55 रुपये पर बंद हुआ. इस दौरान इसमें भारी वॉल्यूम देखने को मिला था. यह वही शेयर है जिसने 7 जुलाई 2025 को 19.65 रुपये का 52 हफ्ते के हाई को छुआ था. वहां से अब तक यह 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. बीते 5 दिनों में भी इसमें 12 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है.

कर्जमुक्त होने की तैयारी तेज

PC Jeweller लिमिटेड ने मार्च 2026 तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है. इस मकसद से कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर्स और कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी इस राशि से बकाया कर्ज चुका रही है.

MD बलराम गर्ग ने हाल ही में बताया कि कंपनी ने SBI के नेतृत्व वाले 14 बैंकों के कंसोर्शियम के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट किया है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने अपना बैंक लोन आधे से ज़्यादा घटाकर 1,775 करोड़ रुपये पर ला दिया है.

दो साल में शानदार रिटर्न

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- 2100% रिटर्न देने वाले रेलवे शेयर पर आया बड़ा अपडेट, ₹24,526 करोड़ की ऑर्डर बुक से बदलेगा खेल!

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.