सेबी की नई स्टडी ने बढ़ाई चिंता, 90% से ज्यादा ट्रेडर्स को हो रहा भारी नुकसान
सेबी की स्टडी के मुताबिक, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग में ज्यादातर व्यक्तिगत ट्रेडर्स को लगातार नुकसान हो रहा है. वहीं, केवल कुछ ही ट्रेडर्स को मुनाफा मिल पाया है, जो चिंता का विषय है.

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अपने हालिया रिपोर्ट में बाजार के आंकड़ो के कुछ खुलासे किए है. यह आंकड़े चिंताजनक है. सेबी के रिपोर्ट के मुताबिक, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में 90% से ज्यादा इंडिविजुअल ट्रेडर्स लगातार भारी नुकसान झेल रहे हैं.
सेबी के स्टडी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022 से 2024 के बीच 93% से अधिक ट्रेडर्स को औसतन 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ. इस अवधि में इंडिविजुअल ट्रेडर्स का कुल नुकसान 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा.
केवल 1% ट्रेडर्स को 1 लाख रुपये से अधिक का मुनाफा
अध्ययन में यह भी पाया गया कि सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले 3.5% ट्रेडर्स जिनकी संख्या लगभग 4 लाख है, ने औसतन 28 लाख रुपये का नुकसान उठाया. वहीं केवल 1% ट्रेडर्स ही ऐसे रहे जिन्होंने 1 लाख रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया वह भी लेनदेन लागत को घटाकर. इसके विपरीत, बड़ी संस्थाएं जैसे प्रॉपराइटरी ट्रेडर्स और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने FY24 में क्रमशः 33,000 करोड़ रुपये और 28,000 करोड़ रुपये का लाभ कमाया. इनमें से अधिकांश मुनाफा एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग के जरिए हुआ.
लेनदेन लागत में भारी खर्च
सेबी की रिपोर्ट के अनुसार, FY24 में एक व्यक्ति ने औसतन 26,000 रुपये लेनदेन लागत पर खर्च किए. FY22 से FY24 के बीच, व्यक्तिगत निवेशकों ने कुल 50,000 करोड़ रुपये से अधिक लेनदेन लागत पर खर्च किए, जिसमें 51% राशि दलाली और 20% राशि एक्सचेंज फीस थी.
नुकसान के बावजूद ट्रेडिंग जारी
स्टडी में यह भी बताया गया कि FY24 में 75% से अधिक व्यक्तिगत ट्रेडर्स ने अपनी वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम घोषित की थी. इसके बावजूद, लगातार नुकसान झेलने वाले 75% ट्रेडर्स ने F&O ट्रेडिंग जारी रखी. FY23 में 30 साल से कम उम्र के ट्रेडर्स की संख्या 31% थी, जो FY24 में बढ़कर 43% हो गई.
Latest Stories

भाव 30 रुपये से भी कम, कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Gensol Engg: 12 दिन से कंपनी के शेयर फ्री-फॉल मूड में, हिरासत में प्रमोटर; SEBI की कार्रवाई से मचा बवाल

वीकेंड पर बिकवाली से डगमगाई बाजार की चाल, सेंसेक्स 589 और निफ्टी 207 अंक की डुबकी लगाकर बंद
