सेमीकंडक्टर सेक्टर में बूस्‍ट का इस चिप कंपनी को मिलेगा फायदा, ब्रोकरेज बुलिश, ₹8900 का टारगेट, जानें कितना होगा मुनाफा

भारत का सेमीकंडक्‍टर सेक्‍टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसका फायदा पॉपुलर चिप कंपनी Kaynes Technology को मिलने की उम्‍मीद है. इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश है, जिसकी वजह से उन्‍होंने इसे बाय रेटिंग दी है. साथ ही इसके शेयरों का टारगेट भी बताया है. तो आने वाले दिनों में कितना बढ़ सकता है ये स्‍टॉक चेक करें डिटेल.

Kaynes Technology के शेयरों में उछाल की उम्‍मीद, ब्रोकरेज बुलिश Image Credit: money9 live

Kaynes Technology India share price target: भारत का सेमीकंडक्टर सेक्टर तेजी से चमक रहा है और इस दौड़ में चिप कंपनी Kaynes Technology India Ltd एक नया सितारा बनकर उभर रहा है. सरकार भी सेमीकंडक्टर सेक्टर को बढ़ावा दे रही है, जिसकी वजह से 2023 में जहां इसका मार्केट साइज 38 बिलियन डॉलर था, वहीं 2025 तक इसके 45–50 बिलियन होने की उम्‍मीद है. सेमीकंडक्‍टर सेक्‍टर को मिल रहे बूस्‍ट का फायदा Kaynes Technology को मिलने की उम्‍मीद है. यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट इसे लेकर बुलिश है और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं.

इस महीने चिप करेगी डिलीवर

Kaynes Technology भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप इसी महीने डिलीवर करने जा रही है. कंपनी अपने OSAT (आउटसोर्सड सेमीकंडक्‍टर एसेंबीली एंड टेस्‍ट) और PCB (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड) ऑपरेशंस को तेजी से बढ़ा रही है. FY30 तक कंपनी 2 बिलियन डॉलर (लगभग ₹16,000 करोड़) रेवेन्यू हासिल करने का टारगेट लेकर चल रही है.

ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट

कमाई और मुनाफे में उछाल

Q1FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 34% बढ़कर ₹673 करोड़ पहुंच गया, जबकि नेट प्रॉफिट 47% उछलकर ₹75 करोड़ हो गया. कंपनी ने ग्रॉस मार्जिन 41% और EBITDA मार्जिन 16.8% दर्ज किया, जो इंडस्ट्री में बेंचमार्क माने जाते हैं. OSAT और PCB बिज़नेस के जरिए Kaynes बड़ा वैल्यूएशन अपसाइड हासिल करने की तैयारी में है. FY26 की आखिरी तिमाही तक इनकी कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है. OSAT से ₹4,500 करोड़ और PCB से ₹2,500 करोड़ की रेवेन्यू का टारगेट FY30 तक रखा गया है.

यह भी पढ़ें: एक दिन में 15% उछला ये छुटकू स्‍टॉक, डिफेंस सेक्‍टर में एंट्री की तैयारी, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज

North America में एंट्री से मिला बूस्ट

कंपनी ने हाल ही में August Electronics का अधिग्रहण किया है, जिससे नॉर्थ अमेरिका में उसका प्रभाव बढ़ा है. इससे FY26 में ₹175 करोड़ की रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है. कंपनी अब अमेरिका के अलावा यूरोप में टारगेटेड अधिग्रहण कर अपनी ग्लोबल मौजूदगी को और मजबूत बना रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें

Latest Stories

TATA के साथ डील के बाद उड़ान भरने लगा ये छुटकू शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब चार गुना भागेगा स्टॉक!

बाजार में उलटी चाल: गोल्ड-सिल्वर में उछाल, ज्वेलरी स्टॉक्स में बिकवाली, आखिर क्या है वजह?

10 अक्टूबर को ये 5 कंपनियां बांटेंगी बोनस, 3 साल में 34000% तक का रिटर्न; शेयरों में दिख रही बंपर तेजी

ट्रंप का जेनेरिक दवाइयों पर बड़ा ऐलान, भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयर उछले, ठंडे बस्ते में टैरिफ का प्लान

ये फॉर्मा और स्टील कंपनियां तेजी से घटा रहीं कर्ज, जीरो तक पहुंचा डेट रेशियो, फंडामेंटल हो रहा मजबूत

₹10480 करोड़ का ऑर्डर बुक, 351% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, अब इस ऑप्टिकल फाइबर कंपनी को विदेश से मिला ठेका, शेयर उछला