बाजार में उलटी चाल: गोल्ड-सिल्वर में उछाल, ज्वेलरी स्टॉक्स में बिकवाली, आखिर क्या है वजह?
त्योहारी सीजन में फिजिकल गोल्ड की डिमांड में कुछ सुधार दिख रहा है, लेकिन तेजी से बढ़ती सोने की कीमतों ने ग्राहकों की खरीदारी क्षमता पर असर डाला है. महंगे सोने के चलते उपभोक्ता अब हल्के वजन वाले 9 कैरेट, 14 कैरेट और 18 कैरेट गहनों की ओर झुक रहे हैं. चांदी की तेज बढ़त ने भी सेंटीमेंट को कमजोर किया है.
2025 में सोना और चांदी ने रिकॉर्ड तेजी दिखाई है, लेकिन शेयर बाजार में लिस्टेड ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों पर इसका उल्टा असर पड़ा है. इस साल अब तक सोना 56 प्रतिशत और चांदी 69 प्रतिशत चढ़ चुकी है, जबकि ज्वेलरी स्टॉक्स औसतन 36 प्रतिशत गिर गए हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि निवेशक अब फिजिकल सोने की बजाय ETF और इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में निवेश को तरजीह दे रहे हैं.
ज्वेलरी स्टॉक्स में जोरदार गिरावट
- करीब 14 ज्वेलरी कंपनियों में से ज्यादातर के शेयरों में भारी गिरावट आई है.
- Kalyan Jewellers सबसे अधिक 36 प्रतिशत टूटा है.
- Senco Gold 35 प्रतिशत और Motisons Jewellers 32 प्रतिशत नीचे है.
- Renaissance Global, Sky Gold, TBZ, Rajesh Exports, PC Jeweller, Asian Star Company, Radhika Jeweltech और D.P. Abhushan में 4 फीसदी से 30 फीसदी तक की गिरावट रही.
- हालांकि कुछ कंपनियां इस गिरावट से बची रहीं — Goldiam International, Titan Company, और Thangamayil Jewellery के शेयरों में 0.5 फीसदी से 10 फीसदी तक की मामूली बढ़त दर्ज हुई.
नई लिस्टेड शेयरों का मिला-जुला प्रदर्शन
Bluestone Jewellery and Lifestyle, जिसने इस साल 19 अगस्त को लिस्टिंग की थी, अपने इश्यू प्राइस 517 रुपये के मुकाबले अभी करीब 20 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रही है. वहीं Shanti Gold International के शेयर लिस्टिंग प्राइस 227.55 रुपये से नीचे फिसलकर करीब 205 रुपये पर हैं, हालांकि इश्यू प्राइस 199 रुपये से अभी भी थोड़ा ऊपर हैं.
क्या है ज्वेलरी स्टॉक्स की कमजोरी की वजह?
त्योहारी सीजन में फिजिकल गोल्ड की डिमांड में कुछ सुधार दिख रहा है, लेकिन तेजी से बढ़ती सोने की कीमतों ने ग्राहकों की खरीदारी क्षमता पर असर डाला है. महंगे सोने के चलते उपभोक्ता अब हल्के वजन वाले 9 कैरेट, 14 कैरेट और 18 कैरेट गहनों की ओर झुक रहे हैं. चांदी की तेज बढ़त ने भी सेंटीमेंट को कमजोर किया है.
इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर रिटर्न और ₹21700 करोड़ का ऑर्डर बुक: अब इस PSU डिफेंस कंपनी ने किया कमाल, चमका शेयर!
सोने की कीमतों पर कमेंट – कोलिन शाह, MD, Kama Jewelry
Kama Jewelry के प्रबंध निदेशक कोलिन शाह के अनुसार, घरेलू बाजार में सोना अब 1,22,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4,000 डॉलर प्रति औंस के नए हाई पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार के शटडाउन और के चलते सोने की कीमतों में यह तेजी आई है. उनका अनुमान है कि निकट भविष्य में सोना 1,30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. हालांकि, इससे खुदरा ज्वेलरी की मांग पर दबाव बना रहेगा क्योंकि लोग अब भारी गहनों की बजाय हल्के और सस्ते विकल्पों को प्राथमिकता दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, लगातार चढ़ रहा शेयर, देश-विदेश में बिकता है कंपनी का प्रोडक्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.