मल्टीबैगर रिटर्न और ₹21700 करोड़ का ऑर्डर बुक: अब इस PSU डिफेंस कंपनी ने किया कमाल, चमका शेयर!

पिछले एक हफ्ते में यह 6.11 प्रतिशत ऊपर रहा है. पिछली तिमाही में शेयर में 7.2 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जबकि पिछले एक साल में यह 74.47 प्रतिशत चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 30,741.17 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर से 132 प्रतिशत ऊपर है और पिछले 5 सालों में 1,100 प्रतिशत तक की शानदार रैली दिखा चुका है.

डिफेंस स्टॉक Image Credit: Canva

Garden Reach Shipbuilders & Engineers Share Price: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd (GRSE) ने भारतीय नौसेना के लिए हाई-टेक नेविगेशन सिस्टम विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने Centum Electronics Ltd, एक बेंगलुरु स्थित पब्लिक लिमिटेड कंपनी, के साथ MoU पर साइन किए हैं. यह साझेदारी भारत की रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाई देगी. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 30 जून तक इसका ऑर्डर बुक 21,700 करोड़ के आस-पास है.

MoU का उद्देश्य

इस साझेदारी का उद्देश्य Advanced Naval Navigation Systems के संयुक्त रिसर्च और डेवलपमेंट पर काम करना है. इसके तहत दोनों कंपनियां इन सिस्टम्स के लिए जरूरी कॉम्पोनेन्ट्स और सब-असेंबलीज के निर्माण, इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशन और ट्रायल्स पर सहयोग करेंगी. इसके अलावा, पुराने सिस्टम्स के आधुनिकीकरण और अपग्रेडेशन सेवाओं पर भी काम किया जाएगा. यह सहयोग न केवल GRSE की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाएगा, बल्कि सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को भी मजबूती देगा.

कंपनी के बारे में

Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd (GRSE) की स्थापना वर्ष 1884 में एक छोटे वर्कशॉप के रूप में हुई थी और इसे 1960 में भारत सरकार ने राष्ट्रीयकृत किया. यह देश की पहली ऐसी शिपयार्ड कंपनी है जिसने भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत (warship) बनाया. अब तक GRSE ने 800 से ज्यादा प्लेटफॉर्म और 114 युद्धपोत बनाए हैं — जो किसी भी भारतीय शिपयार्ड द्वारा बनाए गए सबसे अधिक जहाज हैं. कंपनी ने अपने बिजनेस को इंजीनियरिंग, प्रीफैब्रिकेटेड स्टील ब्रिजेस और मरीन डीजल इंजन के निर्माण तक विस्तार दिया है. वर्तमान में GRSE अपनी चार शिपयार्ड यूनिट्स में एक साथ 28 जहाज बनाने की क्षमता रखती है.

पिछले 5 साल में 1,100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

सोर्स-TradingView

Garden Reach Shipbuilders का शेयर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में रहा था. कंपनी का शेयर 0.99 प्रतिशत गिरकर 2,683.6 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में यह 6.11 प्रतिशत ऊपर रहा है. पिछली तिमाही में शेयर में 7.2 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जबकि पिछले एक साल में यह 74.47 प्रतिशत चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 30,741.17 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर से 132 प्रतिशत ऊपर है और पिछले 5 सालों में 1,100 प्रतिशत तक की शानदार रैली दिखा चुका है.

इसे भी पढ़ें- FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रॉकेट बना शेयर, भाव ₹50 से कम; अब साउथ इंडिया पर दांव लगा रही कंपनी!

वित्तीय स्थिति

रेवेन्यू (Q1 FY25-26): 1,382.42 करोड़ रुपये
नेट प्रॉफिट: 120.18 करोड़ रुपये
EBITDA: 184.46 करोड़ रुपये
PE रेश्यो: 54.86
PB रेश्यो: 16.69

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बादशाह! दिया मल्टीबैगर रिटर्न मिले करोड़ों के ऑर्डर; Jio-Airtel जैसे दिग्गज क्लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें