सोने की खरीद पर नहीं मिलेगा धोखा, केवल 45 रुपये में चेक करें शुद्धता, ज्वेलर नहीं बना पाएंगे मूर्ख
त्योहारों के मौके पर भारत में सोना खरीदारी का विशेष महत्व है, लेकिन बढ़ती कीमतों के साथ नकली सोना बेचने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. ऐसे में हर खरीदार को सोने की शुद्धता की जांच करनी चाहिए. बीआईएस हॉलमार्क और उसके केयर ऐप से आप आसानी से सोने की शुद्धता सुनिश्चित कर सकते हैं, ताकि आपकी खरीदारी सुरक्षित रहे.

Gold purity check: त्योहार के मौके पर भारत में लोग सोने की खरीदारी बड़े उत्साह के साथ करते हैं. इस दौरान ज्यादातर लोग ज्वेलरी, सिक्के के रूप में सोना खरीदते हैं. पिछले एक साल में MCX के अनुसार सोने की कीमतों में 50 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. इस बढ़ी हुई कीमत और पर्व होने का फायदा उठाकर कभी-कभी कारोबारी मिलावटी सोना बाजार में बेचते हैं. ऐसे में हर खरीदार सोने की शुद्धता को लेकर सतर्क रहना चाहता है. भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS द्वारा निर्धारित हॉलमार्क मानकों के आधार पर सोने की शुद्धता की जांच की जाती है. आइए जानते हैं कि ये मानक कैसे लागू होते हैं और शुद्ध सोने की पहचान कैसे की जा सकती है.
सोना शुद्ध है या नहीं कैसे जांचे?
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 14 नवंबर, 2024 तक देश में कुल 361 जिले अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग के दायरे में आ चुके हैं. इसका मतलब है कि इन जिलों में खरीदे गए ज्वेलरी हॉलमार्क होंगे, जिससे खरीदार इसकी शुद्धता के प्रति निश्चिंत हो सकते हैं. हॉलमार्किंग कीमती धातुओं से बने सामग्री का सटीक निर्धारण और आधिकारिक रिकॉर्डिंग है. हॉलमार्क कई देशों में कीमती धातु जैसे सोना और चांदी की शुद्धता की गारंटी के लिए उपयोग किए जाने वाले आधिकारिक चिह्न हैं. मौजूदा वक्त में भारत में हॉलमार्किंग दो कीमती धातुओं सोना और चांदी तक विस्तारित है.
यह भी पढ़ें: सोने में निवेश को लेकर है उलझन? टिके रहें, निकलें या डबल करें निवेश, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने दी है ये राय
ऐप से जांचे आपका सोना शुद्ध है या नहीं
बीआईएस के आधिकारिक मोबाइल ऐप, बीआईएस केयर ऐप, के माध्यम से भी हॉलमार्क सोने के ज्वेलरी की जांच की जा सकती है. बीआईएस प्रत्येक हॉलमार्क ज्वेलरी को छह अंकों का हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) नंबर जारी करता है. यह नंबर आपके द्वारा खरीदे गए हॉलमार्क ज्वेलरी पर भी अंकित होता है. आप बीआईएस केयर ऐप पर Verify HUID सुविधा का उपयोग करके इस नंबर को दर्ज कर सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस सुविधा का उपयोग आप ज्वेलरी खरीदने से पहले भी कर सकते हैं.
हॉलमार्क ज्वेलरी की जांच कैसे करें?
उपभोक्ता अपने ज्वेलरी या नमूने की जांच बीआईएस द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी हॉलमार्किंग केंद्र (एएचसी) से करवा सकते हैं. ये केंद्र सामान्य उपभोक्ताओं के ज्वेलरी/नमूनों की जांच करते हैं. केंद्र को एक रिपोर्ट जारी करनी होती है, जिसमें ज्वेलरी पर अंकित उचित पहचान का उल्लेख होता है. उपभोक्ता अपने पास मौजूद एक या अधिक ज्वेलरी (हॉलमार्क या गैर-हॉलमार्क) को बीआईएस द्वारा मान्यता प्राप्त एएचसी में जांच के लिए ला सकता है.
जांच के लिए क्या है फीस?
एएचसी उपभोक्ता से प्रति जांच के लिए 45 रुपये का शुल्क लेगा. हालांकि, एक लॉट के लिए न्यूनतम शुल्क 200 रुपये होगा. यदि उपभोक्ता द्वारा लाए गए हॉलमार्क ज्वेलरी की शुद्धता उस पर अंकित शुद्धता से कम पाई जाती है, तो खरीदार मुआवजे का हकदार होगा. यह मुआवजा उस आभूषम के वजन के लिए शुद्धता में कमी के आधार पर गणना की गई राशि का दो गुना और जांच शुल्क होगा.
Latest Stories

UPI पेमेंट के लिए अब नहीं डालना पड़ेगा PIN, फेस और फिंगरप्रिंट ही बन जाएगा पासवर्ड, इस डेट से मिलेगी सुविधा

त्योहारों के मौसम में पाना है शानदार कैशबैक, रिवॉर्ड और डिस्काउंट, तो बेस्ट होंगे ये 5 क्रेडिट कार्ड, देखें लिस्ट

ITR रिफंड में हो रही है देरी, प्रोसेस दिखा रहा है स्टेटस लेकिन नहीं आया पैसा; तो करें ये काम
