फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से पैदा होंगी हजारों नौकरियां, ₹60 अरब तक बढ़ेगा ट्रेड, ब्रिटिश PM स्टार्मर ने जताई उम्मीद

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार में सालाना 25 अरब 50 करोड़ पाउंड की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. यह समझौता कपड़ा, व्हिस्की और कार जैसे उत्पादों पर टैरिफ कम करेगा और भारतीय व्यवसायों को ब्रिटेन में अधिक पहुंच देगा. समझौते से कपड़ा, चमड़ा, जूते, खेल का सामान और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में हजारों नौकरियां पैदा होने की संभावना है.

भारत- ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से ट्रेड में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

India Uk Free Trade Agreement: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर ने कहा कि भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट(FTA) यूरोपीय संघ (EU) छोड़ने के बाद ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा समझौता है. उन्होंने मुंबई में बिजनेस लीडर्स को संबोधित करते हुए बताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक साझेदारी बेहद महत्वपूर्ण है. स्टारमर ने कहा कि यह ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार मिशन है, और इस समझौते से दोनों देशों के बीच सालाना 25 अरब 50 करोड़ पाउंड का द्विपक्षीय व्यापार बढ़ने की उम्मीद है.

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का महत्व

पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की लंदन यात्रा के दौरान साइन यह समझौता कपड़ा, व्हिस्की और कारों जैसे उत्पादों पर टैरिफ में भारी कटौती करता है. इससे दोनों देशों के एक्सपोर्ट अधिक कंपटेटिव बनेंगे. ब्रिटेन इस समझौते के तहत अधिकांश टैरिफ लाइनों पर फुल ट्रेड वैल्यू के साथ जीरो टैरिफ लागू करेगा. इसका सीधा फायदा भारतीय व्यवसायों को ब्रिटेन के बाजार में व्यापक पहुंच मिलने में होगा.

हजारों रोजगार पैदा होने की संभावना

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि समझौते से भारत और ब्रिटेन के व्यापार में तेजी आएगी. उन्होंने विशेष रूप से कपड़ा, चमड़ा, जूते, खेल का सामान और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में हजारों नई नौकरियां पैदा होने की संभावना जताई है. यह कदम दोनों देशों में आर्थिक विकास और निवेश को बढ़ावा देगा.

ये भी पढ़ें- अब चीन के भरोसे नहीं रहेगा भारत, देश में जल्द शुरू होगा रेयर अर्थ का प्रोडक्शन; सरकार लॉन्च करेगी ₹7,350 करोड़ की योजना

यशराज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा

प्रधानमंत्री स्टार्मर ने अंधेरी स्थित यशराज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा किया. यह दौरा रचनात्मक साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है. इसमें संभावित ज्वॉइंट फिल्म प्रोजेक्ट और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम शामिल हैं. बाद में स्टार्मर ने दक्षिण मुंबई के कूपरेज फुटबॉल मैदान में इंग्लिश प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित फुटबॉल शोकेस में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का मकसद खेल के माध्यम से सांस्कृतिक और व्यावसायिक संपर्क को बढ़ावा देना है.

प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्मर का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि दोनों देश एक मजबूत और समृद्ध भविष्य की दिशा में मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं और कल होने वाली उनकी बैठक का इंतजार कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत साझेदारी में एक नया अध्याय शुरू करेगी. दोनों देश व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करेंगे.