Canara Robeco IPO पहले दिन रहा फीका, सिर्फ इतना मिला सब्सक्रिप्शन; जानें- कितने रुपये पर है GMP

Canara Robeco IPO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी का 1,326 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 253 रुपये से 266 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जिससे अपर प्राइस बैंड पर इसका वैल्यूएशन लगभग 5,300 करोड़ रुपये हो जाता है.

केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट आईपीओ का जीएमपी. Image Credit: Freepik

Canara Robeco IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार 9 अक्तूबर को ओपन हुआ. पहले दिन इस पब्लिक ऑफर को निवेशकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. बोली के पहले दिन केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट के आईपीओ को कुल 23 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इनिशियल शेयर बिक्री में 3,48,98,051 शेयरों के मुकाबले 79,38,112 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

किस हिस्से को मिला कितना सब्सक्रिप्शन?

रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के हिस्से को कुल 36 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को कुल 23 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को पहले दिन कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिला. केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 398 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

प्राइस बैंड और वैल्यूएशन

एसेट मैनेजमेंट कंपनी का 1,326 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 253 रुपये से 266 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जिससे अपर प्राइस बैंड पर इसका वैल्यूएशन लगभग 5,300 करोड़ रुपये हो जाता है. यह आईपीओ पूरी तरह से 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है.

केनरा बैंक के पास कितनी हिस्सेदारी

OFS के तहत, प्रमोटर्स- केनरा बैंक और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एन.वी. (जिसे पहले रोबेको ग्रुप एन.वी. के नाम से जाना जाता था) – क्रमशः 2.59 करोड़ शेयर और 2.39 करोड़ शेयर बेचेंगे. केनरा बैंक के पास केनरा रोबेको में 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि ओरिक्स कॉर्पोरेशन के पास एएमसी में शेष हिस्सेदारी है. चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी.

क्या करती है कंपनी?

केनरा रोबेको की प्राथमिक गतिविधियों में म्यूचुअल फंड का प्रबंधन और भारतीय इक्विटी पर निवेश सलाह प्रदान करना शामिल है. यह देश का दूसरा सबसे पुराना एसेट मैनेजर है. सरकारी स्वामित्व वाले इस ऋणदाता ने 1993 में इस कंपनी की स्थापना की थी और 2007 में रोबेको (जो अब ओरिक्स का हिस्सा है) के साथ साझेदारी की थी.

केनरा रोबेको, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में काम करती है.

कितना है जीएमपी?

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, गुरुवार को केनरा रोबेको आईपीओ का जीएमपी 21 रुपये पर है. 266 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, केनरा रोबेको आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 287 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन प्रति शेयर 7.89 फीसदी का लाभ हो सकता है.

यह भी पढ़ें: जांच के घेरे में LG Electronics IPO, इनगवर्न ने 4717 करोड़ रुपये के टैक्स और रॉयल्टी रिस्क का किया इशारा

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.