निवेशकों के 6 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा, सेंसेक्स 663 और निफ्टी 264 अंक टूटकर बंद
5 दिन में सेंसेक्स 1,626 अंक से ज्यादा लुढ़क चुका है. निफ्टी में भी 3% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स में 662.87 अंक की गिरावट आई. वहीं, निफ्टी में 264.15 अंक की गिरावट आई. इसके बाद भी आईटीसी और एक्सिस बैंक के शेयरों की कीमत में 2% से ज्यादा का उछाल आया.
सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में हर तरफ भारी गिरावट हुई. आज की गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के तमाम निवेशकों को 6 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. एनएसई के 16 सेक्टोरल इंडेक्स में से 13 लाल निशान में बंद हुए. सिर्फ एफएमसीजी और हेल्थकेयर ही हरे निशान में बंद हुए. वहीं, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट हुई. बाजार की चौतरफा गिरावट के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 20 स्टॉक गिरावट में बंद हुए. लेकिन, इस गिरावट के बीच आईटीसी और एक्सिस बैंक के शेयरों में 2% से ज्यादा का उछाल आया. शुक्रवार को सेंसेक्स 0.83% की गिरावट के बाद 79,402.29 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 1.08% की गिरावट के साथ 24,135.25 अंक पर बंद हुआ.
कैसा रहा सेंसेक्स का हाल
सेंसेक्स में 18.79% की गिरावट के साथ इंडसइंड बैंक टॉप लूजर स्टॉक रहा. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एल एंड टी, एनटीपीसी अडानी पोर्ट में भी 2.50% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, चौतरफा गिरावट वाले बाजार में 2.24% के साथ एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी टॉप गेनर रहा. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचयूएल, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक 5 टॉप गेनर में शामिल रहे.
कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए, तो सबसे ज्यादा 2.56% की गिरावट निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में देखी गई. इसके अलावा निफ्टी मेटल, निफ्टी ऑटो, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.
इंडेक्स क्लोजिंग % में बदलाव ओपन हाई लो निफ्टी बैंक 50,847.10 -1.33 51,369.75 51,501.05 50,382.10 निफ्टी ऑटो 23,812.20 -2.11 24,360.95 24,378.15 23,519.80 निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 23,771.40 -0.35 23,910.30 23,990.30 23,551.05 निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 25,848.35 -0.69 26,093.15 26,175.75 25,585.85 निफ्टी एफएमसीजी 58,951.65 0.95 58,724.90 59,465.55 58,681.20 निफ्टी आईटी 42,085.60 -0.13 42,235.30 42,366.15 41,874.55 निफ्टी मीडिया 1,903.70 -1.72 1,938.85 1,942.45 1,877.00 निफ्टी मेटल 9,064.55 -2.25 9,295.25 9,300.30 8,924.55 निफ्टी फार्मा 22,565.55 -0.02 22,606.20 22,752.20 22,463.00 निफ्टी पीएसयू बैंक 6,287.40 -2.22 6,446.90 6,468.20 6,188.85 निफ्टी प्राइवेट बैंक 25,191.80 -1.12 25,395.35 25,497.05 24,969.55 निफ्टी रियल्टी 972.45 -1.36 989.1 993 957 निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 14,300.25 0.41 14,256.10 14,374.60 14,202.90 निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 39,686.35 -2.56 41,098.60 41,113.65 39,094.30 निफ्टी ऑयल एंड गैस 11,351.25 -2.55 11,670.80 11,683.00 11,306.70 निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर 41,207.50 0.03 41,176.75 41,519.45 40,772.45
बाजार पर क्या है विशेषज्ञ का रुख
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार का कहना है कि हाल के दिनो में बाजार में जो उतार-चढ़ाव आया है वह काफी व्यापक है. खासतौर पर एफआईआई की तरफ से लगातार बिक्री की वजह से बाजार उठ नहीं पा रहा है. इस महीने 24 तारीख तक एफआईआई 98085 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं.