बाजार में बहार! 8 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की पूंजी, सेंसेक्स 632 अंक उछला, निफ्टी 23,163 अंक पर बंद
Stock Market Live Update: आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. 2 बजकर 29 मिनट तक सेंसेक्स 597 अंकों की तेजी के साथ वहीं निफ्टी 195 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान VA Tech Wabag, Hitachi Energy India, Indian Energy Exchange, Globe Textiles (India) में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Live Coverage
-
Maruti Suzuki को महंगा पड़ा डिस्काउंट, उम्मीद से कम रहा प्रॉफिट
Maruti Suzuki ने बुधवार को मौजूदा वित्त वर्ष (FY 25) की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा एनालिस्टों की उम्मीदों की तुलना में कम रहा है. मुनाफे में कमी के पीछे हैवी डिस्काउंट को बड़ी वजह बताया जा रहा है. हालांकि, मारुति अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करने जा रही है. आगे भी कंपनी इसी रणनीति पर अपनी सेल्स को बढ़ाना जारी रख सकती है.
अगर रिजल्ट में जारी डाटा की बात करें, तो कंपनी के सेल्स वॉल्यूम में सालाना आधार पर 13.0% का उछाल आया है. वहीं, नेट सेल्स में 15.5%, Op.EBIT में 16.1%, PBT में 13.5%, PAT में 12.6% का उछाल आया है. -
मार्केट कैप में करीब 8 लाख करोड़ का उछाल
बुधवार 29 जनवरी को BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,16,75,955.34 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले मंगलवार को यह 4,09,00,871.46 करोड़ रुपये रहा. इस तरह मार्केट कैप में 7,75,083.88 करोड़ रुपये का उछाल आया है. इससे पहले 27 जनवरी को मार्केट कैप 4,10,31,199.48 करोड़ रुपये रहा.
-
फेड पॉलिसी पर फोकस के बीच रुपया स्थिर
बुधवार को भारतीय रुपया लगभग स्थिर रहा. सरकारी बैंकों की तरफ से डॉलर की बिक्री के कारण शुरुआती दबाव से उबरते हुए रुपया 86.54 प्रति अमेरिकी डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र के 86.5225 की तुलना में थोड़ा सा बदला है. फिलहाल, कारोबारी फेड फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
-
NIFTY: श्रीराम फाइनेंस टॉप गेनर, ट्रेंट भी उछला
निफ्टी में बुधवार को 205.85 अंक का उछाल आया. 23,026.75 अंक पर ओपन होने के बाद 22,976.50 अंक का डे लो और 23,183.35 अंक का डे हाई बनाया. दिन के आखिर में 0.9% तेजी के साथ 23,163.10 अंक पर क्लोजिंग हुई. इस दौरान 42 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी में 3.98 फीसदी उछाल के साथ श्रीमराम फाइनेंस टॉप गेनर स्टाक रहा. वहीं, 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ आईटीसी होटल टॉप लूजर स्टॉक रहा.
-
Sensex: 7% की छलांग के साथ जोमैटो टॉप गेनर
बुधवार को सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. 76,138.24 अंक पर ओपन होने के बाद बाजार ने 75,975.80 अंक का डे लो क्रिएट किया, इसके बाद 76,599.73 अंक के डे हाई को टच करते हुए 631.55 अंक उछलकर 0.83% फीसदी की तेजी के साथ 76,532.96 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 23 स्टॉक हरे निशान में रहे. वहीं, 7 स्टॉक लाल निशान में रहे. इस दौरान जोमैटो 6.79 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, आईटीसी होटल 5 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.
-
Jupiter Wagons में आई गिरावट
Stock Market Live Update: कारोबार के दौरान Jupiter Wagons के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 6.76 फीसदी की गिरावट के साथ 369.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 26 फीसदी गिर चुका है.
-
KPIT Technologies में शानदार उछाल
Stock Market Live Update: KPIT Technologies के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 8.79 फीसदी की तेजी के साथ 1,369 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने बीते 5 साल में 1,200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
-
Globe Textiles (India) में शानदार तेजी
Stock Market Live Update: आज कारोबार के दौरान Globe Textiles (India) Ltd के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर 4.96 फीसदी की तेजी के साथ 4.02 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने एक साल के रेंज में 2.34 रुपये और 5.41 रुपये का हाई बनाया है.
-
1 फरवरी को खुला रहेगा MCX
Stock Market Live Update:भारत के प्रमुख कमोडिटी डेरिवेटिव्स बाजार, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2025, शनिवार को केंद्रीय बजट पेश होने के अवसर पर एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा.इस दिन एक्सचेंज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सामान्य ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा.
-
VA Tech Wabag में शानदार तेजी
Stock Market Live Update: आज, VA Tech Wabag के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. यह उछाल कंपनी को मिले ₹121 करोड़ के ऑपरेशंस और मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा के बाद आया. रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2024 तिमाही तक VA Tech Wabag के 50 लाख शेयर हैं, जो कंपनी में 8.04 फीसदी हिस्सेदारी है.
-
Hitachi Energy India में जोरदार तेजी
Stock Market Live Update: कल की बड़ी गिरावट के बाद आज Hitachi Energy India के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 10.53 फीसदी की तेजी के साथ 10,678 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कल इसमें बड़ी गिरावट देखी गई थी.
-
Indian Energy Exchange में साढ़े 6 फीसदी की तेजी
Stock Market Live Update:आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में Indian Energy Exchange के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 6.58 फीसदी की तेजी के साथ 178 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले 2 कारोबारी दिन में इसमें जोरदार तेजी देखी जा रही है. कारोबार के दौरान इसमें 83 लाख से ज्यादा की वॉल्यूम देखने को मिल रही है.
-
Linde India में तेजी
Stock Market Live Update:आज कारोबार के दौरान Linde India के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 15.33 फीसदी की तेजी के साथ 6,495 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. आज इसने 6,520 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है.
-
Railtel Corporation of India में तेजी
Stock Market Live Update:आज Railtel Corporation of India के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर 4.27 फीसदी की तेजी के साथ 366 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसने 370.80 रुपये का हाई लगाया है. बीते एक हफ्ते में शेयर 9.92 फीसदी गिर चुका है.
-
JSW Energy में भारी बिकवाली
Stock Market Live Update: आज के कारोबार में JSW Energy के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 7 फीसदी की गिरावट के साथ 469 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. दरअसल, कंपनी ने बीते कल अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. शेयर बीते एक महीने में 28 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.
-
Inox Wind में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी
Stock Market Live Update:आज कारोबार के दौरान Inox Wind में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 13 फीसदी से ज्यादा की उछाल से साथ 152 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 17 फीसदी गिर चुका है.
-
Jindal Saw में जोरदार तेजी
Stock Market Live Update:आज कारोबार के दौरान Jindal Saw में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 6.83 फीसदी की तेजी के साथ 241.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर 19 फीसदी लुढ़कता नजर आया है.
-
Rexpro Enterprises Limited IPO: 19.31 फीसदी की डिस्काउंट पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर
Stock Market Live Update:आज बाजार में Rexpro Enterprises Limited के शेयरों की लिस्टिंग बाजार में हो गई है. इश्यू प्राइस 145 के मुकाबले 19.31 फीसदी की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 117 रुपये के भाव पर NSE पर लिस्ट हुए हैं. यह आईपीओ आम निवेशकों के लिए 22 से 24 जनवरी के बीच खुला था.
-
Syrma SGS Technology के शेयर 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी
Stock Market Live Update:आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में Syrma SGS Technology के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 19.10 फीसदी की तेजी के साथ 501 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 16 फीसदी गिर चुका है.
-
30 फीसदी की डिस्काउंट पर लिस्ट हुए ITC Hotels के शेयर
Stock Market Live Update: ITC Hotels के शेयरों की लिस्टिंग आज हो चुकी है. बीएसई पर आईटीसी होटल्स के शेयर की 188 रुपये प्रति शेयर पर हुई, जो 270 प्रति शेयर के डिस्कवर्ड प्राइस से 30.37 फीसदी कम है. एनएसई पर, आईटीसी होटल्स के शेयर 180 रुपये पर लिस्ट हुए, जो 260 रुपये प्रति शेयर के डिस्कवर्ड प्राइस से 30.77% कम है.
-
Suzlon Energy के शेयरों में लगा अपर सर्किट
Stock Market Live Update:आज बाजार में तेजी के साथ-साथ Suzlon Energy के शेयरों में अपर सर्किट लगता दिख रहा है. शेयर अभी अपर सर्किट के साथ 52.77 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कल इसके शेयरों की क्लोजिंग 50.26 रुपये पर हुई थी.
-
Kaynes Technology India में शानदार तेजी
Stock Market Live Update:आज के कारोबार में Kaynes Technology India के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अभी 7.24 फीसदी की तेजी के साथ 5,000 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर आज 4,719 रुपये के भाव पर खुला था.
-
Netweb Technologies India Limited में गजब की तेजी
Stock Market Live Update:आज के कारोबार में Netweb Technologies India के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 10 फीसदी की तेजी के साथ 1,607 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 40 फीसदी गिर चुका है.
-
One Mobikwik Systems में जोरदार तेजी
Stock Market Live Update:आज के कारोबार में बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में One Mobikwik Systems के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 431 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 30 फीसदी गिर चुका है.
-
तेजी में खुला बाजार
Stock Market Live Update:कल की तेजी के बाद आज, शेयर बाजार हरे निशान में खुलता दिख रहा है. सेंसेक्स 257 अंक उछलकर 76,174 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 23,021 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान आईटी, बैंक और FMCG के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है.
-
COLGATE Q3 नतीजे
Stock Market Live Update: बीते दिन COLGATE ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए. तिमाही मुनाफा 330 करोड़ रुपये से घटकर 322 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 1,396 करोड़ से बढ़कर 1,461.8 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA 468 करोड़ से घटकर 454 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 33.6% से घटकर 31% पर आ गए है.
-
Tata Motors, Adani Power समेत इन कंपनियों के आएंगे तिमही नतीजे
Stock Market Live Update:Maruti Suzuki India, Tata Motors, Bajaj Finance, Adani Power, Ambuja Cements, ACME Solar Holdings, , Blue Dart Express, Blue Star, Brigade Enterprises, CarTrade Tech, Chalet Hotels, Deepak Fertilisers, Indian Bank, JK Paper, Jindal Stainless, KPIT Technologies, Olectra Greentech, Hitachi Energy India, Quess Corp, Raymond, Voltas, Allied Blenders and Distillers
-
एशियाई बाजारों का हाल
Stock Market Live Update:आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 48 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
निक्केई भी 216 अंक उछलकर 39,340 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. -
मंगलवार को कैसा रहा था भारतीय बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स 0.71% उछाल के साथ 75,901.41 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान बजाज फाइनेंस 4.39 फीसदी तेजी के साथ सेंसेक्स का टॉप गेनर स्टॉक रहा था. वहीं, 4.47 फीसदी गिरावट के साथ सनफार्मा टॉप लूजर स्टॉक रहा था. वहीं निफ्टी 0.56% की तेजी के साथ निफ्टी 22,957.25 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान 28 स्टॉक हरे निशान में रहे और 22 स्टॉक लाल निशान में रहे. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी बजाज फाइनेंस और सनफार्मा टॉप गेनर व लूजर रहे थे.
-
कैसा रहा था अमेरिकी बाजारों का हाल
Stock Market Live Update:मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. Nvidia और अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी टेक कंपनियों के शेयरों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली, जो पिछले दिन भारी गिरावट झेल चुके थे. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज: 136.77 अंक (0.31%) की बढ़त के साथ 44,850.35 पर बंद हुआ.
S&P 500: 55.42 अंक (0.92%) चढ़कर 6,067.70 पर पहुंचा. वहीं नैस्डैक कंपोजिट: 391.75 अंक (2.03%) की तेजी के साथ
19,733.59 पर बंद हुआ