
सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स टूटा
कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखी गई. सेंसेक्स 690 अंक गिरकर 82,500 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 205 अंक टूटकर 25,150 पर आ गया. बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और तेल-गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव रहा. आईटी शेयरों में भी कमजोरी रही, खासकर TCS के नतीजों के बाद IT इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि फार्मा और FMCG इंडेक्स ने बढ़त के साथ दिन का कारोबार खत्म किया. निफ्टी बैंक 201 अंक गिरकर 56,755 पर बंद हुआ. मिडकैप शेयरों में भी गिरावट रही, और यह 518 अंक फिसलकर 58,642 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में से 38 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर गिरे. बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में भी गिरावट दर्ज हुई. विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और मुनाफावसूली की वजह से बाजार में गिरावट आई.