ट्रंप का बड़ा फैसला, मेक्सिको और यूरोपियन यूनियन से आने वाले सामान पर लगेगा 30% टैरिफ, 1 अगस्त से लागू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त से मेक्सिको और यूरोपियन यूनियन से आने वाले सभी सामानों पर 30 फीसदी आयात शुल्क लगेगा. इसके अलावा एशिया और कनाडा के कई प्रोडक्ट्स पर भी भारी टैरिफ लगाया जाएगा. जानें इन तमाम टैरिफों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: white House

Trump Tariff on Mexico and EU Goods: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को टैरिफ से जुड़ा बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि 1 अगस्त 2025 से मेक्सिको और यूरोपियन यूनियन (EU) से आने वाले सभी सामानों पर 30 फीसदी का भारी आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा. ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक ओपन लेटर जारी करके की.

ट्रंप ने मेक्सिको के राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में कहा कि अमेरिका में गैरकानूनी प्रवासियों और खतरनाक ड्रग्स जैसे फेंटानिल की तस्करी रोकने के लिए मेक्सिको ने अब तक कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन यह काफी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर इन गतिविधियों पर तुरंत कड़ा एक्शन नहीं लिया गया तो अमेरिका और नॉर्थ अमेरिका धीरे-धीरे “नार्को-ट्रैफिकिंग का अड्डा” बन जाएगा.

@ट्रूथ सोशल

यूरोप के साथ व्यापारिक तनाव

यूरोपियन यूनियन के बारे में ट्रंप ने कहा कि 27 देशों के इस ब्लॉक के साथ अमेरिका का ट्रेड बैलेंस गड़बड़ाया हुआ है. EU लंबे समय से अमेरिका के बाजार का फायदा उठा रहा है और अब वक्त आ गया है कि अमेरिका अपने हितों की रक्षा करे. ट्रंप के इस फैसले से यूरोप के शेयर बाजारों में तुरंत गिरावट देखी गई. शुक्रवार को Stoxx Europe 600 Index 1 फीसदी तक गिर गया, जो पिछले तीन महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है. लग्जरी ब्रांड्स जैसे Kering SA और Moncler SpA के शेयर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.

एशिया और कनाडा पर भी गिरी गाज

ट्रंप ने सिर्फ मेक्सिको और यूरोप पर ही नहीं, बल्कि एशिया के कई देशों पर भी नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामान पर 25 फीसदी शुल्क लगेगा. वहीं कनाडा के कुछ प्रोडक्ट्स पर 35 फीसदी तक का टैरिफ लगाया गया है. इसके अलावा बांग्लादेश, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के प्रोडक्शन पर 25 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक के नए शुल्क लगाए जाएंगे.

बांग्लादेश-अमेरिका व्यापार वार्ता बेनतीजा

तीन दिनों तक चली बांग्लादेश और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई. बांग्लादेश के वाणिज्य सलाहकार शेख बशीरुद्दीन ने उम्मीद जताई कि आगे की बैठकों में कोई समाधान निकल सकता है. दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने यह तय किया कि भविष्य में वर्चुअल और आमने-सामने बैठकों के जरिये बातचीत जारी रहेगी. डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला अमेरिकी उद्योगों के लिए तो फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इससे ग्लोबल बिजनेस पर नकारात्मक असर पड़ेगा. अमेरिका में उपभोक्ताओं को भी इसके चलते महंगाई का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आयात किए जाने वाले तमान सामान महंगे हो जाएंगे. ट्रंप ने इस कदम को “फेयर और बैलेंस्ड ट्रेड” की दिशा में उठाया गया कदम बताया है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा 50% का टैरिफ ‘बम’; अन्य देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने की तैयारी