NASA में उथल-पुथल, 2000 सीनियर कर्मचारियों ने इस्तीफा देने का किया फैसला; ये है वजह

NASA में बड़ी संख्या में अनुभवी कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. अमेरिकी मीडिया आउटलेट पॉलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार 2145 सीनियर कर्मचारी नासा छोड़ रहे हैं. ये कर्मचारी GS-13 से GS-15 स्तर के हैं. इनमें 875 कर्मचारी GS-15 स्तर के हैं. इसके पीछे की वजह डोनाल्ड ट्रंप की बजट पॉलिसी में भारी कटौती बताई जा रही है.

NASA में उथल-पुथल Image Credit: Instagram

Layoff in NASA: अमेरिका की स्पेस रिसर्च एजेंसी ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (NASA) में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं है. दरअसल, NASA में बड़ी संख्या में अनुभवी कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है. अमेरिकी मीडिया आउटलेट पॉलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार 2145 सीनियर कर्मचारी नासा छोड़ दिया हैं. ये कर्मचारी GS-13 से GS-15 स्तर के हैं. इनमें 875 कर्मचारी GS-15 स्तर के हैं.

इसके पीछे की वजह डोनाल्ड ट्रंप की बजट पॉलिसी में भारी कटौती बताई जा रही है. ये लोग नासा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनके पास तकनीकी और प्रबंधन का गहरा अनुभव है. कुल 2,694 कर्मचारी जल्दी रिटायरमेंट, बायआउट या देर से इस्तीफा दे रहे हैं. यह सब अमेरिकी सरकार के कर्मचारी कम करने के प्लान का हिस्सा है.

किन डिपार्टमेंट से कितने लोग जा रहे हैं?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक NASA के विज्ञान और अंतरिक्ष मिशन से 1,818 कर्मचारी ने इस्तीफा दे दिया हैं. इसके अलावा, IT और फाइनेंस जैसे डिपार्टमेंट से भी लोग जा रहे हैं. नासा का साल 2026 का बजट 25 फीसदी कम हो सकता है. इससे कर्मचारियों की संख्या 5,000 से ज्यादा कम हो जाएगी. नासा के सभी 10 सेंटर प्रभावित हैं. ये कुछ इस प्रकार है-

  • गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर से 607
  • जॉनसन स्पेस सेंटर से 366
  • केनेडी स्पेस सेंटर से 311
  • नासा हेडक्ववाटर से 307
  • लैंगली रिसर्च सेंटर से 281
  • मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर से 279
  • ग्लेन रिसर्च सेंटर से 191

चंद्रमा मिशन और मंगल मिशन में आ सकती है रूकावट

ये कर्मचारी चंद्रमा मिशन (2027 तक) और मंगल मिशन के लिए जरूरी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के हवाले से एक कर्मचारी ने बताया कि इतने अनुभवी लोग जा रहे हैं, इससे काम में दिक्कत होगी. उन्होंने बजट में और कटौती की चिंता जताई. कर्मचारी ने कहा, हालात और खराब होंगे. अभी तक सरकार का 5,000 कर्मचारी कम करने का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है.

अमेरिकी सांसदों ने दिया समर्थन

हालांकि, कांग्रेस इन कटौतियों को रोक सकती है. सीनेट कमर्स कमेटी ने मार्च में एक बिल के जरिए नासा कर्मचारियों को बनाए रखने का समर्थन दिखाया है. फिर भी इतने अनुभवी लोगों का जाना नासा के लिए बड़ी चुनौती है. इससे इसके मिशन और भविष्य के प्लान पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़े: ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा 50% का टैरिफ ‘बम’; अन्य देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने की तैयारी