वही हुआ जिसका डर था! ठंडे बस्ते में क्यों चला गया रिलायंस जियो का IPO?

पीसी ज्वैलर के शेयर ने हाल के दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया है. पीसी ज्वेलर के शेयर की कीमत इस महीने 55 फीसदी बढ़ी है. अब कंपनी के बोर्ड ने इस वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त होने की योजना के तहत, अपने कर्ज के प्री-पेमेंट के करने के लिए प्रमोटर्स और कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से 500 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. दिल्ली बेस्ड पीसी ज्वैलर के कुल 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 कंपनी के स्वामित्व वाले हैं.

सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट एक साल पहले की तुलना में 36 फीसदी घटकर 247 करोड़ रुपये रह गया है. मुनाफे में आई इस गिरावट के पीछे की वजह अधिक खर्च है. बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही में 384 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

Glenmark Pharma में क्यों लगा 10% का अपर सर्किट?
IREDA के नतीजों का क्या है Gensol कनेक्शन?
2 दिन में 40% क्यों भाग गया PCJ का शेयर?
Zee Ent के शेयरधारकों ने लिया क्या कड़ा फैसला?
JP Power के शेयर की तेजी का क्या है बड़ा राज?
ठंडे बस्ते में क्यों चला गया रिलायंस जियो का IPO?