
Titan Vs Kalyan Jewellers: Q1 में क्यों बढ़ा रेवेन्यू गैप? जानिए किस पर दांव लगाना बेहतर
ज्वेलरी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के Q1 अपडेट्स ने निवेशकों के बीच हलचल मचा दी है. जहां Titan के शेयर मंगलवार को 6% तक टूट गए, वहीं Kalyan Jewellers ने जून तिमाही में 31% रेवेन्यू ग्रोथ के साथ बाज़ार को चौंका दिया. Titan के लिए Q1 का बिजनेस अपडेट उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जिसकी वजह से निवेशकों ने तेजी से मुनाफा वसूली की. दूसरी तरफ Kalyan जैसे छोटे खिलाड़ियों ने न केवल शानदार प्रदर्शन किया बल्कि अपनी पकड़ और मजबूत की.
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या Titan और Kalyan Jewellers के बीच यह रेवेन्यू गैप और बढ़ेगा? Valuations की बात करें तो Titan अभी भी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि Kalyan Jewellers के आकर्षक वैल्यूएशन ने इसमें नई तेजी भरी है. एक्सपर्ट्स की मानें तो Q1 के बाद निवेशकों के लिए Kalyan Jewellers एक आकर्षक विकल्प बन सकता है, लेकिन Titan लंबे समय के लिए मजबूत पोजिशन बनाए हुए है. क्या आपको Titan पर भरोसा है या Kalyan Jewellers में नजर आ रही है नई चमक?