Q1 GDP के आंकड़ें, GST मीटिंग से Nifty में आएगा रिकवरी?

भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते कई अहम घटनाओं से प्रभावित होने वाला है. सबसे बड़ा ट्रिगर Q1 GDP के आंकड़े होंगे. इसके साथ ही GST काउंसिल की बैठक भी निवेशकों की नजर में रहेगी, जहां टैक्स दरों, टैरिफ स्ट्रक्चर और इंडस्ट्री से जुड़े अहम फैसलों की संभावना है. खासकर Cement shares, Auto sector और Consumer stocks पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. दूसरी ओर, Reliance AGM पर भी बाजार की निगाहें टिकी हैं. AGM में नई घोषणाएं, खासकर RIL की डिजिटल और रिन्यूएबल एनर्जी प्लानिंग से जुड़े अपडेट, शेयरों में बड़ी हलचल ला सकते हैं.

Ola Electric जैसे EV प्लेयर्स पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी क्योंकि ऑटो सेक्टर फिलहाल ट्रेंड में है. कुल मिलाकर, GDP डेटा, GST काउंसिल डिस्कशन और Reliance AGM, तीन बड़े फैक्टर हैं जो आने वाले दिनों में Nifty और Sensex की दिशा तय करेंगे. Reliance AGM का कितना असर होगा मार्केट में ? ऑटो शेयरों पर क्यों रखें नजर? GST काउंसिल मीटिंग से क्या हैं उम्मीदें?