
Market Outlook | Share Market | NSE | BSE | गिरावट के बीच कैसा रहेगा बाजार?
Market Outlook: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 29 अगस्त को सेंसेक्स 271 अंक गिरकर 79,810 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 74 अंक की गिरावट रही और यह 24,427 के स्तर पर बंद हुआ. NSE के रियल्टी, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली, वहीं FMCG और मीडिया सेक्टर में तेजी रही. इस सप्ताह बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 25,000 के स्तर से टूटकर 24,426 के करीब आ गया है. तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि 24,358 का स्तर महत्वपूर्ण समर्थन होगा. मार्केट गिरावट का कारण अमेरिकी टैरिफ पर मिली राहत ना होना बताया जा रहा है. इस सप्ताह के प्रमुख गेनर्स में ITC, Hero Moto और Maruti शामिल थे, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट आई। Ola इलेक्ट्रिक ने 16 फीसदी की तेजी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया, गीगा फैक्ट्री की शुरुआत और पीएलआई योजना का फायदा मिलने की खबरों के कारण. अगले सप्ताह जीएसटी काउंसिल की बैठक, पीएम मोदी के जापान और चीन दौरे और जीडीपी ग्रोथ डाटा पर बाजार नजर रखेगा.
More Videos

Q1 GDP के आंकड़ें, GST मीटिंग से Nifty में आएगा रिकवरी?

विदेशी निवेशकों की बिकवाली, टैक्स नियमों और वैश्विक अनिश्चितताओं से हिला भारतीय बाजार

क्या होता है Stablecoin, कैसे ये चेंज करने वाला है क्रिप्टो का पूरा खेल?
