
SEBI Bans Jane Street: सेबी के फैसले के बाद Angel One, BSE, Nuvama में आई गिरावट खरीदारी का मौका?
SEBI द्वारा Jane Street Group पर भारतीय बाजार में ट्रेडिंग प्रतिबंध लगाने के फैसले ने भारतीय शेयर बाजार में हलचल मचा दी है. इस वैश्विक क्वांट फर्म पर हुई कार्रवाई को देश के डोमेस्टिक ट्रेडर्स “ऑप्शंस मार्केट को साफ-सुथरा” बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहे हैं. माना जा रहा है कि इससे खुदरा निवेशकों की भागीदारी दोबारा बढ़ सकती है. हालांकि, इस कार्रवाई के तुरंत बाद Angel One, BSE और Nuvama जैसे ब्रोकरेज स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली. सवाल यह उठता है कि क्या यह गिरावट एक निवेश अवसर है या फिर जोखिम अभी बाकी है?
क्या इन शेयरों में करेक्शन के बाद अब लॉन्ग पोजिशन लेने का एक मौका बन सकता है? PHD Capital के फाउंडर और CEO प्रदीप हलदर ने इन कंपनियों के फंडामेंटल्स और मौजूदा ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए तकनीकी विश्लेषण प्रस्तुत किया है. यह वीडियो उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनाते हैं और Jane Street मामले के बाद बाजार के मूड को समझना चाहते हैं.
More Videos

Jane Street: Uday Kotak ने तीन पॉइंट्स में समझाया कि आखिर Share Market में चल क्या रहा है?

बाजार का चलेगा सिक्का! 8th Pay Commission पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी!

स्टॉक मार्केट में हड़कंप: संजीव भसीन पर 11.37 करोड़ की पंप-एंड-डंप स्कीम का आरोप, BSE भी कटघरे में
