
IEPFA का बड़ा फैसला, 15 लाख तक का क्लेम हुआ आसान, अब ऐसे उठाएं अपना हक
देश भर में ऐसे करोड़ों लोग हैं, जिनका पैसा कंपनियों, बैंकों या डिविडेंड में फंसा हुआ है. मौजूदा वक्त में IEPFA (Investor Education and Protection Fund Authority) के पास 1.1 अरब शेयर ऐसे पड़े हैं, जिसे आज तक कोई क्लेम नहीं किया है. इसकी कीमत लगभग 1 लाख करोड़ हैं. इसके अलावा कहीं 6000 करोड़ रुपये के डिविडेंड भी पड़े हुए हैं, जिस किसी ने आज तक दावा नहीं किया है.
यह जिम्मेदारी आईपीएफए की है कि वे इस रकम को इसके सही मालिक तक पहुंचाए. IEPFA ने हाल ही में एक कमेटी बनाया है, जिसमें ये सुझाव दिए गए हैं कि छोटे दावों के लिए कागजी झंझट कम कर दिया जाए. फिजिकल शेयर पर 5 लाख रुपये तक क्लेम आसान हो जाएगा. अगर शेयर डिमैट फॉर्म में है तो 15 लाख रुपये तक क्लेम किया जा सकता है. साथ ही 10000 रुपये तक डिविडेंड को भी क्लेम किया जा सकता है. सरकार का यह मानना है कि इससे दावा करने की प्रक्रिया तेज और ट्रांसपेरेंट होगी.
More Videos

Ola Electric से लेकर Vodafone और Adani Power तक, Companynama EP195 में जानिए बाजार की बड़ी हलचलें

सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 8 सितंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

GST कट से दौड़ेगा बाजार? जानें कैसा रहेगा कल का बाजार
