
GST कट से दौड़ेगा बाजार? जानें कैसा रहेगा कल का बाजार
सरकार द्वारा GST दरों में कटौती के ऐलान के बाद शेयर बाजार में गुरुवार, 4 सितंबर को सकारात्मक रुख देखने को मिला. सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 80,718 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19 अंक की तेजी के साथ 24,734 पर बंद हुआ. निवेशकों का रुझान खासतौर पर ऑटो, FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में देखने को मिला, क्योंकि इन सेक्टर्स को सीधे तौर पर टैक्स कटौती से फायदा मिल सकता है.
ऑटो कंपनियों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है, वहीं FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज में मार्जिन और डिमांड सुधरने की संभावना है. दूसरी ओर, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा और PSU बैंकिंग जैसे सेक्टर्स में दबाव देखने को मिला और इनमें करीब 1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सरकार के इस कदम से घरेलू मांग को बल मिलेगा और अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी बनी रह सकती है. हालांकि, ग्लोबल संकेत और विदेशी निवेशकों का रुख भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
More Videos

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 555 अंक और निफ्टी 198 अंक चढ़ा

Suzlon के शेयरों में आ सकती है भारी तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक रिपोर्ट में जताया अनुमान

Market Outlook | Share Market | NSE | BSE | गिरावट के बीच कैसा रहेगा बाजार?
