
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 555 अंक और निफ्टी 198 अंक चढ़ा
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 1 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 555 अंक की बड़ी तेजी के साथ 80,364 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 198 अंक चढ़कर 24,625 तक पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बढ़त और सिर्फ 7 में गिरावट रही. ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयर 1.15% से लेकर 3.50% तक उछल गए. वहीं, सनफार्मा का शेयर करीब 2% टूटकर लाल निशान में बंद हुआ. निफ्टी में भी 50 में से 42 शेयर चढ़े, जबकि 8 गिरावट के साथ बंद हुए. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो NSE ऑटो इंडेक्स 2.80% चढ़ा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.08% ऊपर रहा. फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.81% की तेजी, मेटल इंडेक्स में 1.64% की बढ़त और IT इंडेक्स में 1.59% की मजबूती दर्ज की गई. हालांकि, मीडिया और फार्मा सेक्टर में दबाव देखने को मिला.
More Videos

Suzlon के शेयरों में आ सकती है भारी तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक रिपोर्ट में जताया अनुमान

Market Outlook | Share Market | NSE | BSE | गिरावट के बीच कैसा रहेगा बाजार?

Q1 GDP के आंकड़ें, GST मीटिंग से Nifty में आएगा रिकवरी?
