
Ola Electric से लेकर Vodafone और Adani Power तक, Companynama EP195 में जानिए बाजार की बड़ी हलचलें
यह एपिसोड “कंपनीनामा EP195” शेयर बाजार की बड़ी हलचलों और प्रमुख कंपनियों से जुड़ी खबरों पर केंद्रित है. इस बार चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र Ola Electric रही, जिसके शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. निवेशकों के बीच सवाल यही है कि आखिर Ola का आगे क्या होगा? इसके अलावा, Vodafone और Indus Tower के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई, जिसने बाजार का ध्यान खींचा. वहीं Ather Energy ने 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर छू लिया और Mobikwik में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा, जिसने इसे सुर्खियों में ला दिया.
YES Bank, CG Power, Zydus Wellness और PG Electroplast जैसे स्टॉक्स पर भी निवेशकों की नजर टिकी रही. Adani Power और Waaree Energies की तेजी ने एनर्जी सेक्टर को मजबूती दी, जबकि Jio Financial में प्रमोटर्स का निवेश निवेशकों के लिए बड़ा संकेत है. इसके अलावा IGL, UPL, TBO Tek, Aptus Value Housing, Angel One, Sammaan Capital, HDFC Life, Bharat Forge, Maruti Suzuki, Anlon Healthcare, Vikran Engineering, Sterlite Technologies, IndusInd Bank और boAt IPO से जुड़ी अहम खबरें भी इस एपिसोड में शामिल हैं.
More Videos

सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 8 सितंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

GST कट से दौड़ेगा बाजार? जानें कैसा रहेगा कल का बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 555 अंक और निफ्टी 198 अंक चढ़ा
