Nithin Kamath का Investing Hack, दो Demat Accounts से बने Long-Term Wealth

Zerodha के फाउंडर नितिन कामथ अपनी सरल लेकिन अनुशासित निवेश आदत के लिए जाने जाते हैं, जिसने उन्हें लंबे समय तक संपत्ति बनाने में मदद की है. उनकी सबसे महत्वपूर्ण आदत है दो अलग-अलग demat accounts रखना. एक केवल ट्रेडिंग के लिए और दूसरा सिर्फ लंबी अवधि के निवेश के लिए. इस रणनीति के पीछे उनकी सोच बेहद स्पष्ट है. जब निवेशक एक ही खाते में ट्रेडिंग और लॉन्ग-टर्म होल्डिंग्स को मिलाते हैं, तो अक्सर वे बाजार की हलचल में फंसकर भावनात्मक और जल्दबाजी में फैसले ले लेते हैं. नितिन का मानना है कि दोनों को अलग करने से यह प्रलोभन काफी हद तक कम हो जाता है.

यह आदत न केवल अनुशासन बनाए रखने में मदद करती है, बल्कि बेहतर टैक्स प्लानिंग का भी साधन बनती है. लॉन्ग-टर्म demat account में रखे निवेशों से दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ मिलता है, जबकि ट्रेडिंग खाते से होने वाले अल्पकालिक लाभ और नुकसान को अलग-अलग ट्रैक करना आसान हो जाता है. इस तरह निवेशक साफ-सुथरा वित्तीय रिकॉर्ड रख पाते हैं और रणनीतिक फैसले ले सकते हैं.