
Market Outlook: क्या बरकरार रहेगी बाजार में तेजी!
शेयर बाजार में गुरुवार को भी तेजी जारी रही. आज के कारोबार में निफ्टी ने 25000 अंक के लेवल को पार किया है, जबकि सेंसेक्स में 124 अंकों की बढ़ोतरी हुई है. शेयर बाजार में यह उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से इस महीने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद से ग्लोबल मार्केट में तेजी के बाद आया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स लगातार चौथे दिन 123.58 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,548.73 अंक पर बंद हुआ, जबकि इंट्राडे ट्रेडिंग में 217.07 अंक तक चढ़ गया था. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार सातवें दिन तेजी के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार में यह 32.40 अंक या 0.13 प्रतिशत के उछाल के साथ लगभग तीन सप्ताह के हाई लेवल 25,005.50 के लेवल पर बंद हुआ.
More Videos

Nithin Kamath का Investing Hack, दो Demat Accounts से बने Long-Term Wealth

IEPFA का बड़ा फैसला, 15 लाख तक का क्लेम हुआ आसान, अब ऐसे उठाएं अपना हक

Ola Electric से लेकर Vodafone और Adani Power तक, Companynama EP195 में जानिए बाजार की बड़ी हलचलें
