सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान के साथ कर रहे कारोबार, ऑटो के शेयरों की हो रही पिटाई

शुरुआती कारोबार के बाद सेकेंड हाफ में भारतीय बाजार में तगड़ा गिरावट देखा जा रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 279 अंक गिरकर 81,544 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 120 अंक फिसलकर 24,940 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

स्टॉक मार्केट लाइव अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शुरुआती कारोबार के बाद सेकेंड हाफ में भारतीय बाजार में तगड़ा गिरावट देखा जा रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 279 अंक गिरकर 81,544 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 120 अंक फिसलकर 24,940 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

कल के भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज, भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलता नजर आ रहा थे. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 229 अंक गिरकर 81,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 38 अंकों की तेजी के साथ 25,008 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में वहीं 32 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. कारोबार के दौरान आईटी के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही थी.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नामबढ़त ( फीसदी में )
एचडीएफसी लाइफ0.87
डा. रेड्डी लैब0.68
एसियन पेंट0.68
बीपीसीएल0.57
पावरग्रिड0.45

निफ्टी के टॉप लूजर

स्टॉक की नाम गिरावट ( फीसदी में )
टीसीएस0.73
इंफोसिस0.61
कोटक बैंक0.59
टाइटन0.57
सिप्ला0.52

कैसा है सेक्टोरल इंडेक्स का परफॉर्मेंस?

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर आईटी (-44 फीसदी ), ऑटो ( -0.33 फीसदी ), मीडिया ( -0.09 फीसदी ), एफएमसीजी ( -0.37 ) और बैंक ( -0.17 फीसदी ) वहीं मेटल ( 0.28 फीसदी ) में गिरावट नजर आ रही है.

ये रहा सेंसेक्स के शेयरों का हाल

क्या है FIIs और DIIs का आंकड़ा?

NSE के डेटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 15 अक्टूबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 13,229.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,574.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 16,097.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 17,846.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीते कारोबारी दिन FIIs की नेट वैल्यू निगेटिव देखने को मिली.

कैसा रहा कल का भारतीय बाजार?

कल भारतीय बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 0.19 फीसदी की गिरावट देखी गई. यह 81,820.12 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,057.35 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई के 15 सेक्टोरल इंडेक्स में से 7 में गिरावट देखी गई, जबकि 8 में तेजी दर्ज की गई. निफ्टी हेल्थ जहां करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा. करीब 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मेटल का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.