बाजार में आई शानदार बढ़त, सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की तेजी, Nifty 25,850 के पार, जानें क्यों आई रैली

Infosys के मजबूत नतीजों, IT शेयरों में खरीदारी, ग्लोबल संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने मिलकर बाजार को मजबूती दी है. अगर यही ट्रेंड बना रहता है तो आने वाले सत्रों में भी बाजार में तेजी का माहौल बना रह सकता है.

बाजार में क्यों आई तेजी? Image Credit: Canva

शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. बेहतर ग्लोबल संकेतों और Infosys के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद IT शेयरों में आई खरीदारी से बाजार को बड़ा सपोर्ट मिला. सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर Sensex 678.36 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 84,061.07 पर कारोबार कर रहा था. वहीं Nifty 184.85 अंक यानी 0.72 फीसदी चढ़कर 25,850.45 के स्तर के ऊपर पहुंच गया. इस दौरान करीब 1,966 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,409 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 195 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे थे.

IT और बैंकिंग शेयरों में दमदार खरीदारी

IT सेक्टर में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. Nifty 50 पैक में Infosys, Wipro और Tech Mahindra टॉप गेनर्स में शामिल रहे और इनमें 5 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. दूसरी PSU बैंकिंग इंडेक्स में शानदार खरीदारी देखने को मिली, जिसका असर बाजार पर देखने को मिला. इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी PNB के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 132.79 पर आ गया. इसी इंडेक्स का शेयर SBI करीब 2 फीसदी चढ़कर अपने 52-वीक हाई पर चला गया. इसके अलावा, निफ्टी का हाई वेट स्टॉक Reliance Industries के शेयरों में भी करीब 1 फीसदी की तेजी रही.

बाजार की तेजी के पीछे ये रहे बड़े कारण

Infosys के दमदार नतीजों से IT शेयरों में उछाल

Infosys के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जो पिछले चार महीनों की सबसे बड़ी तेजी रही. कंपनी ने Q3 FY26 के नतीजे जारी करने के साथ ही पूरे साल के रेवेन्यू ग्रोथ आउटलुक को भी बढ़ाया है. Infosys ने अपना रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान 2 से 3 फीसदी से बढ़ाकर 3 से 3.5 फीसदी कर दिया है. कंपनी का कहना है कि डिस्क्रेशनरी स्पेंडिंग में स्थिरता और फाइनेंशियल सर्विसेज सेगमेंट में बेहतर मांग से ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है. Infosys की तेजी का असर पूरे IT सेक्टर पर पड़ा. Nifty IT इंडेक्स के सभी 10 शेयर हरे निशान में ट्रेड करते नजर आए. Nifty IT इंडेक्स करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 38,851.85 के स्तर पर पहुंच गया और सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप गेनर रहा.

ग्लोबल बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत

एशियाई बाजारों से भी बाजार को सपोर्ट मिला. साउथ कोरिया का Kospi इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा था. साथ ही अमेरिकी बाजार भी रात में मजबूती के साथ बंद हुए थे.

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी बाजार के सेंटीमेंट को मजबूत किया. ब्रेंट क्रूड 0.24 फीसदी फिसलकर 63.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. तेल की कीमतों में गिरावट से महंगाई पर दबाव कम होता है और भारत का इंपोर्ट बिल भी घटता है, जो शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव माना जाता है. गुरुवार को तेल की कीमतों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई थी.

भारत अमेरिका ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर भी निवेशकों में उम्मीद बढ़ी है. इस डील का मकसद भारतीय एक्सपोर्ट पर लगने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ को कम करना है. दोनों देशों की टीमें लगातार बातचीत कर रही हैं, जिससे बाजार में पॉजिटिव माहौल बना है.

इसे भी पढ़ें- NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.