5 साल में 6328% का ताबड़तोड़ रिटर्न, रेवेन्‍यू भी दमदार, अब इस सोलर कंपनी को रेलवे से मिला 5.75 करोड़ का ठेका

सोलर एनर्जी सॉल्‍यूशन कंपनी Servotech Renewable Power को रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके तहत इसे डिवीजन के विभिन्‍न शहरी इलाकों में रूफटॉप सोलर लगाने होंगे. तो क्‍या है प्रोजेक्‍ट की डेडलाइन चेक करें डिटेल.

Servotech Renewable को रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर Image Credit: money9

Servotech Renewable Power System share price: सोलर एनर्जी सॉल्‍यूशन कंपनी Servotech Renewable Power System को रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. ये प्रोजेक्‍ट 5.75 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. इस कॉन्ट्रैक्ट में डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग ऑफ ऑन-ग्रिड सोलर पावर प्लांट्स शामिल हैं, जो डिवीजन के विभिन्न रिहायशी इमारतों पर लगाए जाएंगे. कंपनी को ये नया ऑर्डर मिलते ही 16 सितंबर, मंगलवार को इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली.

Servotech Renewable ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में मंगलवार को बताया कि कंपनी को नॉर्दर्न रेलवे के मुरादाबाद डिवीजन से 5.75 करोड़ रुपये से ज्यादा का मेगा प्रोजेक्ट मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ये सोलर प्‍लांट्स और दूसरी चीजें रिहायशी इमारतों पर लगाने होंगे. ये प्रोजेक्‍ट कंपनी को लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिलने के 12 महीनों में पूरा करना होगा. इतना ही नहीं कंपनी 10 साल का व्यापक एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC) सर्विस भी देगी.

1.2 MW का लगेगा रूफटॉप

प्रोजेक्‍ट के तहत 1.2 MW का ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा, ये कंपनी के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है. क्‍योंकि इससे कंपनी को देश की क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन में अपनी भूमिका साबित करने का मौका मिलेगा. प्रोजेक्ट पूरा होने पर न केवल मुरादाबाद डिवीजन का कार्बन उत्सर्जन कम होगा, बल्कि यह भविष्य के ऐसे सहयोगों के लिए मॉडल बनेगा.

मल्टीबैगर रिटर्न्स ने किया चकाचौंध

Servotech Renewable के शेयर की वर्तमान कीमत 134.88 रुपये है. इसमें 0.87 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, हालांकि आज इसका हाई 137.25 रुपये दर्ज किया गया. स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 97.55 रुपये से 40 फीसदी ऊपर है. इसने 3 साल में 791 फीसदी का और 5 साल में 6328% का धमाकेदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: 19 सितंबर से खुलेगा इस सोलर पंप कंपनी का IPO, प्राइस बैंड तय, नए और OFS से करेगी कमाई, सरकारी प्रोजेक्‍ट्स से जुड़ी है कंपनी

कंपनी की ताकत

NSE-लिस्टेड सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड (पूर्व में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स) EV चार्जिंग सॉल्यूशंस देती है. कंपनी कमर्शियल और डोमेस्टिक यूज के लिए AC और DC चार्जर्स की विस्तृत रेंज डिजाइन करती है, जो विभिन्न इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ कम्पैटिबल हैं. Q1FY26 में कंपनी ने जबरदस्त वित्तीय प्रदर्शन दिखाया. इसका टोटल रेवेन्यू 21.99 फीसदी बढ़कर 13,716.54 लाख रुपये हो गया, जो Q1FY25 में 11,243.92 लाख रुपये था. EBITDA में 26.87 फीसदी की उछाल आई, जो 853.74 लाख रुपये से बढ़कर 1,083.18 लाख रुपये हो गया. प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 1.36 फीसदी बढ़कर 455.05 लाख रुपये रहा, जो पिछले साल 448.94 लाख रुपये था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.