5 साल में दिया 2,400 फीसदी का बंपर रिटर्न, अब मिला नया ऑर्डर, शेयरों में फिर लगा अपर सर्किट
आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिसमें एक साल में 400 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. वहीं, इसने 5 साल में 2,400 फीसदी तक का बंपर मुनाफा दिया है. आइए आपको इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताते हैं.
गुरुवार को Shakti Pumps के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. 12 दिसंबर को शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी अपर सर्किट में पहुंचकर 856.55 रुपये के दो हफ्तों के उच्चतम स्तर पर बंद हुए. यह तेजी महाराष्ट्र में 754 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिलने की घोषणा के बाद आई. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं साथ ही इसका तिमाही रिजल्ट भी बताएंगे.
क्या है प्रोजेक्ट?
शक्ति पंप्स को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 25,000 ऑफ-ग्रिड डीसी सोलर फोटोवोल्टाइक वाटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) लगाने का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के किसानों के लिए “मागेल त्याला सौर कृषि पंप योजना” के तहत होगा. जिस ऑर्डर की कुल कीमत 754.30 करोड़ है. इसे 60 दिन के भीतर डिलीवरी करना होगा. हाल ही में ही नवंबर 2024 में, कंपनी ने हरियाणा की HAREDA (हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट) से पीएम-कुसुम योजना के तहत 3,174 पंपों का 116.36 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया था.
इसे भी पढ़ें-46 रुपये पर पहुंच गया ये शेयर, कभी करता था 1 रुपये पर ट्रेड, अनिल अंबानी से सीधा नाता
Shakti Pumps के शेयरों का प्रदर्शन
Shakti Pumps के शेयर गुरुवार को 12 बजकर 14 मिनट पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाकर 856.55 रुपये के भाव पर थे. बीते एक हफ्ते में इसने 9 फीसदी की तेजी दिखाई है. एक साल में इस काउंटर में 400 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. वहीं, 5 साल में 2,400 फीसदी तक का बंपर मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में 154 रुपये का लो और 899.90 रुपये का हाई बनाया था.
Shakti Pumps का तिमाही रिजल्ट
- रेवेन्यू: 635 करोड़ (पिछले तिमाही में 153 करोड़ रुपये था).
- EBITDA: 149 करोड़ रुपये (पिछले साल 15 करोड़ रुपये).
- शुद्ध लाभ (PAT): 101 करोड़ रुपये (पिछले साल 6 करोड़ रुपये).
कंपनी का फंडामेंटल
Shakti Pumps का मार्केट कैप आज की तारीख तक 9,669 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 29.40 है. वहीं इसका अर्निंग पर शेयर ( EPS ) 27.36 है. इसका बुक वैल्यू 78.39 है. मतलब हुआ कि शेयर अपने बुक वैल्यू के 10.26 गुना भाव पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी पर न के बराबर कर्ज है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
Multibagger: गिरते बाजार में रॉकेट बना ये पेनी स्टॉक्स, कीमत 10 रुपये कम; आज लगा अपर सर्किट
Closing Bell: टूटा 6 दिनों की बढ़त का सिलसिला, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद; FMCG-बैंकिंग स्टॉक गिरे
JIO के IPO से पहले बड़ी खबर, वैल्यूएशन पहुंचा 148 अरब डॉलर, ICICI सिक्योरिटीज ने कहा- 2028 तक‘फ्री कैश फ्लो’ होगा ₹558 अरब
