1350 करोड़ का ऑर्डर बुक, 2740% का छप्परफाड़ रिटर्न, अब इस सोलर पंप कंपनी को मिला 347 करोड़ का ठेका, रॉकेट हुए शेयर
Shakti Pumps India के शेयर धमाल मचा रहे हैं. इसके शेयरों में आज 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला, बीते सेशन में भी इसमें बढ़त देखने को मिली थी. लाॅन्ग टर्म में इसके शेयरों ने धमाकेदार रिटर्न दिया है. तो क्यों आई शेयरों में तेजी, जानें वजह.
Shakti Pumps India share price: सोलर पंप और समर्सिबल पंप बनाने वाली कंपनी Shakti Pumps India लिमिटेड के शेयर इनदिनों तहलका मचा रहे हैं. पिछले दो ट्रेडिंग सेशन से इसके शेयर फर्राटा भर रहे हैं. इन दो दिनों में इसके शेयर करीब 13 फीसदी से ज्यादा उछल गए है. जबकि 15 सितंबर यानी सोमवार को इसके शेयरों ने 6 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई. इसी के साथ शेयर ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया.
सोमवार को शक्ति पंप्स के शेयर ₹858.35 से उछल कर ₹914.95 तक पहुंच गए यानी इसमें 6.6% की बढ़त देखने को मिली. यह स्टॉक अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर ₹653.81 से 40% ऊपर है. इसने महज दो ट्रेडिंग सत्रों में 13.1% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है. BSE पर इस स्टॉक की ट्रेडिंग वॉल्यूम में चार गुना से ज्यादा वृद्धि देखी गई है. इस सोलर स्टॉक में आई बंपर तेजी की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है.
₹347.41 करोड़ को मिला ऑर्डर
Shakti Pumps ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को MSEDCL के तहत PM KUSUM B योजना के तहत 34,720 ऑफ-ग्रिड सोलर पंप सप्लाई और इंस्टॉल करने के लिए चयनित किया गया है. उसे सोलर जल पंपों की आपूर्ति के लिए 347 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. पहले दो ट्रांच में कुल 22,451 सोलर पंप मात्र कुछ घंटों में बुक हो गए. महाराष्ट्र के किसानों से कंपनी को बेहतरीन रिस्पांस मिला है.
दो फेज में बुकिंग
कंपनी का दावा है कि पहली ट्रांच के 10,000 पंप, जिनकी कीमत लगभग ₹268.88 करोड़ थी, ये 1.5 घंटे के भीतर ही बुक हो गए, इसके बाद दूसरी ट्रांच के 12,451 पंप, मूल्य लगभग ₹347.41 करोड़, भी पूरी तरह बुक हो गए. अब तक कुल बुकिंग की कीमत लगभग ₹616.30 करोड़ पहुंच चुकी है, जो Shakti Pumps की इस योजना के तहत 34,720 पंप सप्लाई करने की क्षमता को दर्शाता है.
ऑर्डर बुक में हुआ इजाफा
Shakti Pumps सोलर पंप बनाने की प्रमुख कंपनी है. ये भारत का पहला 5-स्टार रेटेड पंप निर्माता भी है. कंपनी का एक्सपोर्ट नेटवर्क 100 से अधिक देशों तक फैला हुआ है. Q1FY26 में कंपनी ने 10% सालाना राजस्व वृद्धि दर्ज की, जो ₹622.5 करोड़ रही, जबकि PAT में 4.5% की बढ़ोतरी हुई और ₹96.8 करोड़ का लाभ हुआ. वहीं अगस्त 2025 तक उसका ऑर्डर बुक ₹1,350 करोड़ का हो गया है.
यह भी पढ़ें: फिनटेक दिग्गज BharatPe लाएगी IPO, इससे पहले 1200 करोड़ जुटाने का प्लान! Paytm से होगा मुकाबला
धमाकेदार रिटर्न
शक्ति पंप्स के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसने धमाकेदार रिटर्न दिया है. अभी इसके शेयर की कीमत 885.55 रुपये है. एक हफ्ते में ये 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. वहीं 3 साल में इसने 819 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में इसने 2740 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.