रुपए में जोरदार गिरावट, बाजार की कमजोर शुरुआत! निफ्टी 26000 के नीचे, फार्मा-मेटल शेयरों में तेजी

बाजार में 1124 शेयर बढे, 956 गिरे और 182 शेयर बिना बदलाव के रहे. Nifty में Dr Reddys Labs, Hindalco, SBI, Axis Bank और TCS प्रमुख gainers रहे, जबकि Max Healthcare, Shriram Finance, Titan Company, Kotak Mahindra Bank और Bajaj Finance पर दबाव दिखा. इसके अलावा भारतीय रुपया बुधवार को कमजोरी के साथ 89.96 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 90.05 प्रति डॉलर के नए रिकॉर्ड लो पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को यह 89.87 पर बंद हुआ था.

BSE Image Credit: PTI

Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच 3 दिसंबर को भारतीय बाजार सुस्त शुरुआत के साथ खुले, जहां Sensex 252 अंक या 0.30 फीसदी गिरकर 84895 पर था, जबकि Nifty 100 अंक या 0.83 फीसदी गिरकर 25933.55 पर ट्रेड कर रहा था. बाजार में 1124 शेयर बढे, 956 गिरे और 182 शेयर बिना बदलाव के रहे. Nifty में Dr Reddys Labs, Hindalco, SBI, Axis Bank और TCS प्रमुख gainers रहे, जबकि Max Healthcare, Shriram Finance, Titan Company, Kotak Mahindra Bank और Bajaj Finance पर दबाव दिखा. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी रही.

रुपया नया रिकॉर्ड लो पर

भारतीय रुपया बुधवार को कमजोरी के साथ 89.96 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 90.05 प्रति डॉलर के नए रिकॉर्ड लो पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को यह 89.87 पर बंद हुआ था.

निफ्टी के गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

सेक्टोरल अपडेट

सोर्स-NSE

एशियन मार्केट का हाल

इसे भी पढ़ें- रेलवे का चेतक स्टॉक! दिया 5800% का तगड़ा रिटर्न, कर्ज लगभग जीरो; शेयर भाव 50 से कम

मंगलवार को कैसा रहा था बाजार?

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, मंगलवार 2 दिसंबर को शेयर बाजार में कमजोरी हावी रही. सेंसेक्स 503 अंक फिसलकर 85,138 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 143 अंक गिरकर 26,032 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर लाल निशान में रहे. दूसरी ओर, एशियन पेंट्स और मारूति के शेयरों में मजबूती रही और ये 3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए थे.

इसे भी पढ़ें- Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.