बाजार मेंं दबाव, सेंसेक्स 200 अकों से ज्यादा गिरा, रियल्टी, IT और FMCG के शेयरों में बिकवाली

15 मई को शुरुआती कारोबार में बाजार में दबाव देखने को मिला. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी, IT और FMCG के शेयरों में देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 206 अंकों की गिरावट के साथ वहीं, निफ्टी 63 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज, बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला जिसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 206 अंकों की गिरावट के साथ 81,161 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 63 अंक फिसलकर 24,593 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में खरीदारी तो 8 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी, IT और FMCG के शेयरों में देखने को मिली.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर( जेएसडब्लू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प में सबसे ज्यादा तेजी)

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद भाव (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
JSWSTEEL9931,012.50990989.31,010.102.1
HEROMOTOCO4,083.004,155.004,067.204,067.204,138.601.76
ADANIPORTS1,375.601,387.901,371.901,371.801,387.401.14
BAJAJ-AUTO8,135.008,175.008,077.008,102.508,167.000.8
TATAMOTORS698.75706.35696.15698.95704.450.79
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर ( डा. रेड्डी लैब, पावरग्रिड, इंफोसिस में आधा फीसदी से ज्यादा गिरावट)

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद भाव (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
DRREDDY1,214.001,219.701,206.801,220.001,210.90-0.75
POWERGRID295.90297.30293.10295.95293.80-0.73
INFY1,589.801,591.501,582.501,592.401,583.50-0.56
SUNPHARMA1,701.101,708.001,693.501,708.201,699.20-0.53
M&M3,085.003,092.803,073.003,101.803,085.80-0.52
सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( टाटा मोटर्स में तेजी)

सोर्स-BSE

एशियाई बाजारों का अपडेट

घरेलू निवेशक की नेट वैल्यू पॉजिटिव

14 मई को विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू, घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यू से 3 गुना रही थी. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 14,861.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 13,929.27 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 13,602.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 13,286.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

कल बाजार में रही तेजी

बीते कारोबारी दिन यानी 14 मई को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 182 अंक चढ़कर 81,331 पर बंद हुआ था, वहीं, निफ्टी में भी 89 अंक उछलकर 24,667 के लेवल पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 तेजी में बंद हुए थे. टाटा स्टील का शेयर 3.95 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.26 फीसदी और जोमैटो 2.20 फीसदी चढ़कर बंद हुए थे.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में तेजी देखने को मिली थी. सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में 2.46 फीसदी, रियल्टी में 1.70 फीसदी, IT में 1.34 फीसदी, मीडिया में 1.27 फीसदी, ऑयल एंड गैस में 1.22 फीसदी और ऑटो में 0.82 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.