अप्रैल में IT शेयरों से विदेशी निवेशकों ने निकाले पैसे, म्‍यूचुअल फंडों ने जमकर किया निवेश, फोकस में रहे ये स्‍टॉक्‍स

अप्रैल महीने में आईटी सेक्टर में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने जहां भारी मात्रा में IT कंपनियों के शेयर बेचे, वहीं भारतीय म्यूचुअल फंड्स (MFs) ने जमकर खरीदारी किया. आइए जानते हैं कि म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों ने कहां खरीदारी की और कहां बिकवाली की?

विदेशी निवेशक और म्यूचुअल फंड ने कहां लगाया पैसा? Image Credit: Canva

अप्रैल 2025 के दौरान भारतीय शेयर बाजार में IT सेक्टर में जबरदस्त हलचल देखने को मिली. एक तरफ जहां, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस सेक्टर से बड़े पैमाने पर पैसा निकाला, वहीं म्यूचुअल फंड्स ने इस सेक्टर में जमकर खरीदारी की. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान म्यूचुअल फंड्स ने IT शेयरों में लगभग 9,599 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि FIIs ने 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के IT शेयर बेचे. इसके अलावा भी कई सेक्टर में पैसा लगाए और निकाले हैं.

सेक्टरMFs निवेश (₹ करोड़ में)FIIs निवेश (₹ करोड़ में)
IT9,598.00-15,213.00
Financial Services4,451.0018,409.00
Industrials3,340.00
Commodities3,107.00
Healthcare2,134.00-728.00
Services721-192
Energy193-358
Utilities192
Consumer Discretionary100
Diversified18
FMCG-2,2122,917
Telecommunication-2,7874,648
Metals & Mining-3,403
Auto-3,207
Construction-2,886
Realty-713
Construction Materials-197
Capital Goods-75
Consumer Durables-61
Chemicals875
Power907
Consumer Services1,797
सोर्स– मनीकंट्रोल, नोट– जिन सेक्टर्स में म्यूचुअल फंड्स या FIIs का डेटा नहीं दिया गया है, वहां “-” का इस्तेमाल किया गया है. यह डाटा अप्रैल का है.

इंफोसिस, TCS और Coforge बने म्यूचुअल फंड्स की बनी पसंद

IT सेक्टर में म्यूचुअल फंड्स की सबसे बड़ी पसंद इंफोसिस रही, जिसमें उन्होंने अप्रैल में 3,011 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसके बाद TCS में 2,375 करोड़ रुपये और Coforge में 1,432 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. इसके अलावा जिन अन्य IT कंपनियों में निवेश किया, उनमें निम्‍नलिखित कंपनियां शामिल हैं.

इन कंपनियों में 170 करोड़ रुपये से 960 करोड़ रुपये तक की निवेश राशि देखी गई.

कुछ IT कंपनियों से निकाले गए पैसे

जहां एक ओर निवेश हुआ, वहीं कुछ IT कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई भी. इसमें सबसे ऊपर रहा Tech Mahindra, जिसमें 270 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई. इसके अलावा Birlasoft और Zaggle Prepaid में भी 85 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे गए.

फाइनेंशियल सेक्टर में म्यूचुअल फंड्स और FIIs दोनों का भरोसा

IT सेक्टर के अलावा फाइनेंशियल सेक्टर में भी जबरदस्त निवेश देखने को मिला. म्यूचुअल फंड्स ने यहां 4,450 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकिFIIs ने 18,409 करोड़ की बड़ी खरीदारी की.

टेलीकॉम और FMCG से निकाले पैसे

इस दौरान म्यूचुअल फंड्स ने टेलीकॉम और FMCG सेक्टर से निवेश घटाया. टेलीकॉम सेक्टर में 2,787 करोड़ रुपये और FMCG सेक्टर में 2,211 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए.

FIIs का उल्टा दांव

जहां म्यूचुअल फंड्स इन दो सेक्टरों से बाहर निकले, वहीं एफआईआई ने इनमें रुचि दिखाई. उन्होंने टेलीकॉम सेक्टर में 4,648 करोड़ रुपये और FMCG सेक्टर में 2,917 करोड़ रुपये का निवेश किया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.