Operation Sindoor का असर, डिफेंस सेक्टर में बंपर तेजी; मात्र 12 दिनों में निवेशकों ने 35 फीसदी तक कमाए

भारत की डिफेंस कंपनियों ने शेयर बाजार में हाल ही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. सिर्फ 12 ट्रेडिंग सेशन्स में इन कंपनियों की कुल मार्केट कैप में 1.22 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ये बढ़त 25 अप्रैल से अब तक की गई है. आइए जानते हैं किन कंपनियों का कितना मार्केट कैप बढ़ा है.

डिफेंस सेक्टर के कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा. Image Credit: Canva

Defence stocks: पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया जिसके बाद डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. 25 अप्रैल 2025 से अब तक के मात्र 12 ट्रेडिंग सेशनों में इन कंपनियों की कुल मार्केट कैप में 1.22 रुपये लाख करोड़ की बढ़ोतरी देखी गई है. सबसे ज्यादा बाजार पूंजी में इजाफा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने किया है. वहीं, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने प्रतिशत के आधार पर सबसे तेज बढ़त दिखाई है.

किन कंपनियों का कितना मार्केट कैप बढ़ा?

कंपनी का नाम25 अप्रैल से अब तक बढ़तमार्केट कैप में बढ़ोतरी (₹ करोड़)
Hindustan Aeronautics14%₹38,227 करोड़
Bharat Electronics16%₹34,173 करोड़
Mazagon Dock16%₹16,824 करोड़
Bharat Dynamics25%₹12,921 करोड़
Cochin Shipyard20%₹7,468 करोड़
Garden Reach35%₹6,543 करोड़
BEML11%₹1,415 करोड़
Data Patterns21%₹2,529 करोड़
Zen Technologies15%₹1,913 करोड़

सीमा पर बढ़ता तनाव और ऑपरेशन सिंदूर

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ा है. इसके बाद भारत की तरफ से चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” में भारतीय डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के हमलों को नाकाम किया, जिससे बाद डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयर फोकस में आ गए.

इसे भी पढ़ें- Suzlon के शेयरों में आने वाली है बड़ी रैली, MOSL ने बताई वजह; रखें रडार पर

पीएम मोदी का सपोर्ट

13 मई को पीएम मोदी ने संबोधन किया, जिसमें पीएम मोदी ने डिफेंस डिवाइस के सेक्टर में “मेक इन इंडिया” को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने भारतीय डिफेंस कंपनियों की सराहना की और आत्मनिर्भरता की दिशा में उन्हें महत्वपूर्ण बताया.

डिफेंस एक्सपोर्ट में तेजी

भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में 23,622 करोड़ रुपये के डिफेंस प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट किया है, जो पिछले वर्ष के 21,083 करोड़ रुपये की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा, डिफेंस मिनिस्ट्री ने वर्ष 2029 तक 50,000 करोड़ रुपये के डिफेंस एक्सपोर्ट का टारगेट रखा है. FY2014 में यह आंकड़ा केवल 686 करोड़ रुपये था. इस हिसाब से अब तक इसमें 34 गुना बढ़ोतरी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.