Suzlon के शेयरों में आने वाली है बड़ी रैली, MOSL ने बताई वजह; रखें रडार पर
Suzlon Energy Share Price Target: आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो अक्सर ही चर्चा में रहता है, अब इसके निवेशकों के लिए खुशी की खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि इसके शेयरों में शानदार तेजी देखी जा सकती है. ब्रोकरेज का मानना है कि इसके शेयरों का भाव 75 रुपये जा सकता है.

Suzlon Energy Share Price Target: लगातार चर्च में रहने वाला शेयर Suzlon Energy फिर एक बार निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. 14 मई 2025 को इसमें साढ़े 4 फीसदी की बढ़त देखी गई. कंपनी के शेयर पिछले पांच में से तीन कारोबारी सत्रों में बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इस हफ्ते Suzlon लगातार तीसरे दिन ऊपर चढ़ा है. अब ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal Financial Services ने Suzlon पर दमदार टारगेट दिया है. हालांकि अभी भी ये शेयर अपने एक साल के हाई से 29 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.
ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट?
Motilal Oswal Financial Services ने इस पर भरोसा जताया है. साथ ही बताया है कि इस शेयर में अभी भी 30 फीसदी तक का और मुनाफा कमाने की संभावना है. Motilal ने इस स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 75 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो कि मंगलवार के बंद भाव से लगभग 30 फीसदी ऊपर है.
Suzlon की आगे की स्ट्रैटेजी
Suzlon अब अपने ऑर्डर बुक में EPC प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बढ़ाना चाहता है. अभी इसकी हिस्सेदारी 20 फीसदी है, जिसे मीडियम टर्म में 50 फीसदी तक ले जाने की योजना है. इससे कंपनी को ज्यादा कंट्रोल और रेगुलर डिलीवरी का फायदा मिलेगा.
अट्रैक्टिव लेवल पर स्टॉक
Motilal Oswal के अनुसार, FY27 की अनुमानित कमाई के मुकाबले Suzlon की वैल्यूएशन अभी 24 गुना है, जो हाल की गिरावट के बाद काफी अट्रैक्टिव लेवल पर आ गया है. इसलिए ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक लंबी अवधि के निवेशकों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है.
Suzlon Energy के स्टॉक का हाल
14 मई (12:19 बजे) तक कंपनी के शेयर 4.69 फीसदी की तेजी के साथ 60.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी के शेयर अपने 52-वीक हाई से 29 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान निवेशकों को शानदार दिलचस्पी मिली और वॉल्यूम 69 मिलियन के पार पहुंच गई.
- बीते एक महीने में शेयर ने 13 फीसदी की रिटर्न दिया है.
- पिछले एक साल में शेयर ने 54 फीसदी का रिटर्न दिया है,
- वहीं 5 साल में स्टॉक ने 2000 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: मेटल, ऑटो और आइटी के दम पर संभला बाजार, एक दिन में 3.33 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

रॉकेट की तरह भागा Tata Steel का शेयर, ब्रोकरेज ने बताया क्या करें- BUY, SELL या HOLD ?

टाटा मोटर्स का 51 फीसदी मुनाफा घटा, फिर भी कर्ज मुक्त होने की राह पर, आ गया नया टारगेट प्राइस
