Gold Rate: सोने में आई बड़ी गिरावट, एक दिन में हो गया 1800 रुपये सस्ता, अब इतना रह गया भाव

सोने की कीमतों में गिरावट आई है. आज सोने के भाव में 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. पिछले सक सप्ताह में सोने के दाम में पांच हजार रुपये के करीब गिरावट आ चुकी है. सोने में के दाम में गिरावट के पीछे ग्लोबल डिमांड में कमी को अहम बताया जा रहा है.

सोने में आएगी बड़ी गिरावट Image Credit: Money9live

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में गुरुवार 15 मई को सोने के भाव में 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने के दाम में गिरावट के पीछे असल में ग्लोबल मांग में कमी है. खासतौर पर चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर की आशंका अब खत्म हो गई है. इसकी वजह से निवेशक गोल्ड में मुनाफावसूली कर दूसरे एसेट्स की तरफ जा रहे हैं. सराफा एसोसिएशन ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 95,050 रुपये रही. इसी तरह 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने के भाव में भी 1800 रुपये की कमजोरी आई, जिसके चलते भाव 94,600 प्रति 10 ग्राम रहा.

इससे पहले बुधवार को 99.9 फीसदी प्योर सोने का भाव 96,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 फीसदी प्योर सोने का भाव 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सोने के साथ ही गुरुवार को चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट आई है. गुरुवार को चांदी के भाव में 1,000 रुपये की कमी आई, जिसके बाद भाव 97,000 रुपये प्रति किलो रहा. इससे पहले बुधवार को चांदी का भाव 98,000 रुपये प्रति किलो रहा था.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता का कहना है कि निवेशकों के सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों से दूर जाने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है. अमेरिका और चीन के बीच हाल ही में 90 दिनों के लिए टैरिफ कम करने के समझौते ने बड़े पैमाने पर व्यापार युद्ध की आशंकाओं को कम कर दिया है. ऐसे में अनिश्चितता कम होने के साथ ही निवेशक जोखिम भरी संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने की मांग में गिरावट आ रही है.

बदल रहा है वैश्विक माहौल

वहीं, एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक राजनीतिक माहौल में स्थिरता आ रही है. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी के साथ ही सीरिया पर संभावित अमेरिकी प्रतिबंधों में राहत के साथ रूस और यूक्रेन के बीच शांति की उम्मीद बढ़ने से निवेशक इक्विटीज की तरफ लौट रहे हैं. इसी तरह जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के ईबीजी के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि वैश्विक बाजार में भू-राजनीतिक जोखिम कम होने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: शादी सीजन में सस्‍ता हुआ सोना, 91,605 रुपये पहुंची कीमत, चांदी में भी तगड़ी गिरावट