ऑटो स्टॉक्स में उछाल! Tata Motors से Bharat Forge तक, आखिर कहां से मिल रहा सपोर्ट?
रविवार शाम अमेरिका ने यूरोपीय यूनियन के साथ एक ऐतिहासिक ट्रेड डील किया, जिसमें अधिकतर प्रोडक्ट्स पर टैरिफ एक समान 15 फीसदी तय किया गया है. पहले EU से अमेरिका में कारें भेजने पर 27.5 फीसदी टैक्स लगता था, जो अब घटकर 15 फीसदी हो गया है. इसका असर ऑटो सेक्टर के शेयरों में देखने को मिला.
28 जुलाई को भारतीय ऑटो सेक्टर में हलचल देखी गई. इस दौरान Tata Motors, Samvardhana Motherson, Sona BLW और Bharat Forge के शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी देखी गई. इसकी प्रमुख वजह अमेरिका और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच ट्रेड डील है. दरअसल, रविवार शाम अमेरिका ने यूरोपीय यूनियन के साथ ट्रेड डील की घोषणा की, जिसके तहत अधिकतर प्रोडक्ट्स पर टैरिफ को घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है. इससे पहले EU से अमेरिका में कारों के इंपोर्ट पर 27.5 फीसदी का भारी शुल्क लगता था. यह समझौता अमेरिका की जापान के साथ हाल ही में हुई डील के बाद आया है और इसका मकसद ग्लोबल ट्रेड टेंशन को कम करना है.
Tata Motors में तेजी
Tata Motors के शेयरों में 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी Jaguar Land Rover (JLR), EU के सदस्य देश से अमेरिका में गाड़ियां एक्सपोर्ट करती है. नई टैरिफ व्यवस्था से JLR की लागत में काफी कमी आएगी क्योंकि इसके करीब 30 फीसदी वाहन अमेरिका भेजे जाते हैं.
Samvardhana Motherson
कंपनी के शेयर में 1.3 फीसदी की तेजी देखी गई. Samvardhana Motherson जर्मनी और मैक्सिको के जरिये अमेरिका की वाहन कंपनियों को पार्ट्स सप्लाई करती है. अमेरिका से कंपनी की 6–7 फीसदी कमाई होती है, और आसान टैरिफ नियमों से व्यापार में और मजबूती आ सकती है.
Sona BLW
Sona BLW के शेयर में भी 1.3 फीसदी की बढ़त आई. इस कंपनी की 43 फीसदी रेवेन्यू अमेरिका से आती है, और अब टैरिफ की अनिश्चितता कम होने से कंपनी को लांग टर्म में फायदा मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- इस सोलर स्टॉक में हलचल! दाम ₹40 से भी कम और कर्ज जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर
Bharat Forge
Bharat Forge के शेयरों में 1 फीसदी की तेजी देखी गई. इसके 35–40 फीसदी एक्सपोर्ट अकेले अमेरिका में होते हैं, और अब ट्रे़ड का माहौल बेहतर होने से कंपनी की मांग बढ़ने की संभावना है.
ऑटो सेक्टर में असर
Nifty Auto इंडेक्स सुबह 9:45 बजे तक 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 23,898 पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 6 महीनों में इस इंडेक्स में 7 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.