ये फार्मा कंपनी देगी डिविडेंड! FY25 में ₹118 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा, शेयर भाव 60 रुपये

इस शेयर ने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है. बीते 5 साल में स्टॉक ने 273 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने निवेशकों को खुश कर दिया है. कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने की बात कही है, जिसके बाद कंपनी के शेयर चर्चा में आ गया है. ये कंपनी फार्मा से जुड़ी है.

ये फार्मा कंपनी दे रही डिविडेंड. Image Credit: Canva

Morepen Laboratories: फार्मा सेक्टर की कंपनी Morepen Laboratories एक बार फिर शेयर बाजार में चर्चा में आ गई है. कंपनी ने 23 साल बाद डिविडेंड देने का ऐलान किया है और साथ ही सालाना आधार पर कंपनी ने शानदार मुनाफा कमाया है. इस खबर के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. इसके अलावा कंपनी निवेशकों को डिविडेंड दे सकती है.

कंपनी के नतीजे

डिविडेंड की घोषणा

कंपनी ने शेयरधारकों को 0.20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यह डिविडेंड 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर दिया जाएगा. इसे आगामी Annual General Meeting (AGM) में मंजूरी के बाद 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा.

Morepen Laboratories क्या करती है?

Morepen Laboratories एक फार्मा कंपनी है, जो एपीआई, हेल्थ डिवाइसेज और OTC (Over the Counter) प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बुखार, दर्द और एसिडिटी जैसी बीमारियों से जुड़ी दवाएं बनाती है. उसका लोकप्रिय ब्रांड “Dr. Morepen” बाजार में थर्मामीटर, ब्लड ग्लूकोज मीटर जैसे हेल्थ डिवाइसेज के लिए जाना जाता है.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में 500 फीसदी रिटर्न देने वाले इस स्टॉक को HSBC ने किया ‘डबल अपग्रेड’, फिर बरसेगा पैसा?

Morepen Laboratories के शेयरों का हाल

13 मई को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 60.17 रुपये था. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 7.85 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक महीने में शेयर ने 17 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा रिटर्न दिया है. लंबी अवधि में, यानी बीते 5 साल में स्टॉक ने 273 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 42 रुपये का लो और 100.90 रुपये का हाई बनाया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.