गिरते बाजार का सितारा! मिला ₹250000000 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹5, कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज
एक तरफ जहां 26 अगस्त को बाजार गिरावट की मार को झेल रहा था, वहीं Ajooni Biotech के शेयरों की तेजी ने सभी को चौंका दिया था. इसके शेयर में जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी का शेयर 16.93 फीसदी चढ़कर इंट्राडे में 5.94 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया, जबकि पिछला क्लोजिंग भाव 5.08 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप करीब 90 करोड़ रुपये है.
Ajooni Biotech Share Price: शेयर बाजार में मंगलवार को Ajooni Biotech Ltd ने सभी को चौंका दिया. कंपनी का शेयर दिनभर में 16.93 फीसदी उछलकर 5.94 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 5.08 रुपये था. लगभग 90 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी फिलहाल 10 रुपये से नीचे के पेनी स्टॉक सेगमेंट में आती है. कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 10.34 रुपये से काफी नीचे है, जबकि हाल ही के 52 हफ्तों के निचले स्तर 5.01 रुपये से अब तक करीब 18.6 फीसदी ऊपर आ चुका है. इस कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज है.
बड़ा ऑर्डर, बड़ा भरोसा
Ajooni Biotech को भारत की एक प्रमुख डेयरी कोऑपरेटिव से 25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर क्वालिटी कैटल फीड (पशु चारा) सप्लाई करने के लिए है. खास बात यह है कि यह रीपीट ऑर्डर है, जो ग्राहकों के कंपनी पर भरोसे को दिखाता है.
कंपनी ने कहा है कि उसकी प्रोडक्शन टीम इस ऑर्डर को समय पर और निर्धारित क्वालिटी के साथ पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे कंपनी की साख और भारतीय डेयरी बाजार में स्थिति और मजबूत होगी.
इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी स्टॉक्स: डिविडेंड की बरसात! इन 3 शेयरों में ₹65 तक कमाई का मौका
नई फैक्ट्री से बढ़ेगी क्षमता
ऑर्डर के अलावा कंपनी अपनी नई अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर भी काम कर रही है. यह यूनिट नवंबर 2025 तक चालू होने की उम्मीद है. नई फैक्ट्री की क्षमता 1,20,000 MT कैटल फीड प्रति वर्ष होगी. इस यूनिट में लगाई जा रही आधुनिक तकनीक से प्रोडक्शन कॉस्ट घटेगी, ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ेगी और कंपनी की रेवेन्यू क्षमता में इजाफा होगा.
Ajooni Biotech के शेयरों का हाल
- 26 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 5.24 रुपये था.
- एक साल में शेयर करीब 32 फीसदी गिरा है.
- अगर 5 साल की बात करें तो इसमें 10 फीसदी की मामूली तेजी रही है.
कंपनी की झलक
Ajooni Biotech एनिमल हेल्थकेयर और न्यूट्रिशन सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है. इसकी खासियत है कि यह 100 फीसदी शाकाहारी (Pure Veg) कैटल फीड और सप्लीमेंट्स बनाती है. कंपनी किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले फीड उपलब्ध कराती है, जिससे पशुओं की सेहत और दूध उत्पादन में सुधार होता है.
- FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 115 करोड़ रुपये
- EBITDA 4 करोड़ रुपये
- नेट प्रॉफिट 3 करोड़ रुपये रहा
इसे भी पढ़ें-डबल मुनाफे का मौका! ₹600 का शेयर बनेगा ₹1100+, लगातार बांट रही डिविडेंड, भारी छूट पर मिल रहा स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.