निवेशकों के लिए खुशखबरी! इस हफ्ते 3 कंपनियां देंगी रिवॉर्ड, बस नोट कर लें ये तारीख
इस हफ्ते ये 3 कंपनी अपने निवेशकों को बोनस देने वाली हैं. जिसके लिए निवेशकों को किसी भी अतिरिक्त पैसे देने की जरुरत नहीं होगी. इसके लिए निवेशकों को इसे रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदना होगा. आइए इन कंपनियों के बारे में जानते हैं. साथ ही जानेंगे कि इनका रिकॉर्ड डेट क्या है.

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बोनस शेयर एक तोहफे की तरह होता है. बोनस शेयर वो अतिरिक्त फ्री शेयर होते हैं जो कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को देती हैं, आमतौर पर कंपनी के मुनाफे या रिजर्व से. इस तरीके से कंपनी अपने निवेशकों को इनाम देती है, बिना किसी नकद भुगतान के. हाल ही में 3 कंपनियों ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है जो इस हफ्ते कंपनियों के शेयर एक्स-बोनस होने वाले हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Meghna Infracon Infrastructure Limited
मेघना इन्फ्राकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का मार्केट कैप 1,216.75 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर भाव 1,120.20 रुपये रहा था, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.26 फीसदी ऊपर बंद हुआ. कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है, यानी हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा. इसका रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई 2025 तय किया गया है.
कंपनी की शुरुआत 2007 में मुंबई में हुई थी और यह रियल एस्टेट सेक्टर में काम करती है, खासतौर पर रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स और प्रॉपर्टी डेवेलपमेंट में. पहले यह कंपनी Naysaa Securities Limited के नाम से शेयर ब्रोकिंग और ट्रेडिंग का कारोबार करती थी, लेकिन नवंबर 2023 में इसने अपना मुख्य कारोबार रियल एस्टेट में शिफ्ट कर लिया.
Alkosign Limited
अल्कोसाइन लिमिटेड का मार्केट कैप 78.43 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 109 रुपये रही, जो पिछले बंद से मामूली 0.18 फीसदी कम थी. कंपनी ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, यानी दो शेयरों पर एक बोनस शेयर मिलेगा. इसका रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई 2025 है.
इस कंपनी की शुरुआत मार्च 2020 में ठाणे, महाराष्ट्र में हुई थी. यह कंपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक उपयोग के लिए राइटिंग बोर्ड, डिस्प्ले बोर्ड, नोटिस बोर्ड, स्कूल फर्नीचर और अन्य विजुअल प्रजेंटेशन सिस्टम बनाती है. कंपनी देशभर के शैक्षणिक संस्थानों और कॉर्पोरेट ग्राहकों को सर्विस देती है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, कीमत 25700000 रुपये, शेयर 55% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड!
Dynamic Cables Limited
डायनामिक केबल्स लिमिटेड का मार्केट कैप 2,383.80 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 983.85 रुपये रही, जो पिछले दिन के मुकाबले 4.34 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुई. कंपनी ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है. यानी दो शेयरों पर एक बोनस शेयर मिलेगा. इसका रिकॉर्ड डेट भी 11 जुलाई 2025 रखा गया है.
यह कंपनी 1986 में जयपुर, राजस्थान में शुरू हुई थी. डायनामिक केबल्स भारत की प्रमुख पावर केबल बनाने वाली कंपनियों में से एक है. यह LT, HT और EHV पावर केबल्स, इंडस्ट्रियल वायर, और रेलवे सिग्नलिंग केबल्स का प्रोडक्शन करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Suzlon के शेयर फिर करेंगे कमाल… भरेंगे ऊंची उड़ान, जान लीजिए नया टारगेट प्राइस; एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

Eicher Motors ने शेयरधारकों को दिया डिविडेंड वाला बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट तय; जानें पूरी डिटेल

महिंद्रा-इंडिगो सहित ये 4 शेयर करेंगे रिटर्न की बारिश, यस सिक्योरिटीज ने दिया 20% से ज्यादा प्राइस टारगेट
