NSDL के शेयर Sell करें या Hold? एक्सपर्ट ने दी प्रॉफिट बुकिंग पर ये सलाह, जानें- आखिर क्यों राकेट बने स्टॉक

NSDL Share Sell or Hold: 6 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार शुरुआत के बाद 4 कारोबारी सत्र में 70 फीसदी से अधिक चढ़ा. जिन निवेशकों को एनएसडील के शेयर आईपीओ के जरिए मिले थे, अगर उन्होंने लिस्टिंग के दिन प्रॉफिट बुकिंग नहीं की होगी, तो उन्हें जबरदस्त मुनाफा मिला होगा. लेकिन एनएसडीएल के शेयर में अब आगे क्या करना है?

एनएसडीएल के शेयर में अब क्या करें निवेशक? Image Credit: Getty image

NSDL Share Sell or Hold: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने पिछले सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर जोरदार शुरुआत की. 6 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार शुरुआत के बाद 4 कारोबारी सत्र में 70 फीसदी से अधिक चढ़ा. जिन निवेशकों को एनएसडील के शेयर आईपीओ के जरिए मिले थे, अगर उन्होंने लिस्टिंग के दिन प्रॉफिट बुकिंग नहीं की होगी, तो उन्हें जबरदस्त मुनाफा मिला होगा. फिलहाल एनएसडीएल के शेयर पर नजर रखने वाले तीन तरह के निवेशक हैं. पहले जिन्हें इसके शेयर आईपीओ के जरिए मिले हैं, दूसरे वे जिन्होंने लिस्टिंग के दिन इसकी खरीदारी की थी और तीसरे जो इसमें खरीदारी की सोच रहे हैं. तो आइए एक्सपर्ट से समझ लेते हैं कि आखिर एनएसडीएल के शेयर में अब आगे क्या करना है?

800 रुपये के प्राइस बैंड वाला एनएसडीएल का शेयर 880 रुपये के भाव पर बाजार में दाखिल हुआ था और सोमवार 11 अगस्त को 1400 के आंकड़े को पार कर गया, जिससे शुरुआती संस्थागत निवेशकों और रिटेल शेयरहोल्डर्स, दोनों को भारी मुनाफा हुआ है.

75 फीसदी से अधिक का रिटर्न

सोमवार को बीएसई पर यह शेयर 9.59 फीसदी की बढ़त के साथ 1,425 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद के कारोबार में शेयर में गिरावट दर्ज की गई. इस स्तर पर यह शेयर अपने पब्लिक ऑफर प्राइस 800 रुपये से 75 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है.

एनएसडीएल के शेयर होल्ड करें ये बेचें?

कुछ मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि अब एनएसडीएल के शेयर में प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए. लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने एनएसडीएल के शेयर बेचने की सलाह दी. उन्होंने कहा अब प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए.

आखिर क्यों आई एनएसडीएल के शेयरों में तेजी?

एनएसडीएल का आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था. यह पब्लिक ऑफर कुल 41 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था. शेयरों में लिस्टिंग के दिन आई तेजी के पीछे एक फैक्टर ओवरसब्सक्रिप्शन भी है. ओवरसब्सक्रिप्शन ने कई निवेशकों को सेकेंडरी मार्केट में शेयरों की तलाश में पुश किया और फिर लिस्टिंग के बाद जोरदार खरीदारी देखी गई. इसके अलावा CSDL के पिछले साल के रिटर्न ने इसके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी के लिए भारी उम्मीदें जगा दीं.

एनएसडीएल की 12 अगस्त को तिमाही नीतजों की घोषणा करने वाली बोर्ड बैठक से पहले के एंटीसिपेशन ने खरीदारी में रुचि को मजबूत बनाए रखा है. वित्त वर्ष 2025 के लिए एनएसडीएल ने रेवेन्यू में 12.41 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,420.1 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट में 24.57% की वृद्धि के साथ 343.1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की.

यह भी पढ़ें: BSE में अभी कितना बचा है दम? 103 फीसदी मुनाफे के बाद भी गिरा शेयर, एक्सपर्ट ने दी ये जोरदार सलाह

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.